दोस्तों जैसा कि आप जानते हैं कि इस दुनिया में जीव जंतुओं
t
और कीड़ा मकोड़े की हजारों प्रजातियां हैं लेकिन क्या आप एक ऐसे जीव के बारे में जानते हैं
जिसकी पांच आंखें हो दोस्तों यह जीव काफी ज्यादा कॉमन है जो कि आपको
नॉर्मली ही देखने को मिल जाएगा दोस्तों इस जीव का नाम मधुमक्खी है जिसकी पांच आंखें होती हैं
दोस्तों फिलहाल इस दुनिया में मधुमक्खियों की 20,000 से ज्यादा प्रजातियाँ मौजूद है
और आपको यह जानकर काफी ज्यादा हैरानी होने वाली है कि एक मधुमक्खी
एक ग्राम शहद बनाने के लिए लगभग 195 किलोमीटर से भी ज्यादा किलोमीटर की
यात्रा करती है तब कहीं जाकर एक ग्राम शहर बन पाता है
Read More