दोस्तों संसद के चल रहे विशेष सत्र में मंगलवार को नई संसद में पहला बिल पेश किया गया
जो की महिला आरक्षण बिल (Women Reservation Bill) था
संसद में महिला आरक्षण पर सालों से कानून बनने का इंतजार हो रहा था
लेकिन आख़िरकार इस बिल को फिर से संसद का चेहरा देखने का मौका मिला ही गया
जिसको लेकर फिलहाल संसद में बहस छिड़ी हुई है और अगर Women Reservation कानून बन जाता है
तो दोस्तों लोगसभा में महिलावो की सीट 82 से बढ़कर 181 कर दी जाएगी
यानि की Women Reservation कानून बनने से महिलाओं की लिए 33 प्रतिशत सीट आरक्षित की जाएगी
Read More