दोस्तों आपको यह जानकर बहुत ज्यादा हैरानी होगी कि चांद पर सबसे पहले पानी की खोज भारत में ही की थी |

भारत के चंद्रयान-1 ने चांद की सतह पर पानी होने की पुष्टि की थी 

वैज्ञानिकों का बोलना है कि चांद की सतह पर अपनी पृथ्वी के ऊपरी वायुमंडल से

निकले हाइड्रोजन और ऑक्सीजन आयनों से बना होगा

यह भारत का पहला चंद्रयान मिशन था

जो कि भारत ने नासा के द्वारा दिए गए इंस्ट्रूमेंट से पानी की खोज की थी ।

भारत में चांद पर पानी की खोज 14 नवंबर 2018 में की थी।