दोस्तों क्या आप जानते हैं कि हवाई जहाज में भी हॉर्न होता है लेकिन अब सोचने वाली बात ये है की हवाई जहाज में हॉर्न का क्या काम ?
क्योंकि एयरप्लेन तो आसमान में उड़ता है और आसमान में कोई ट्रैफिक नहीं होता है इसीलिए हवाई जहाज में हॉर्न होना एक सोचने वाली बात है
दोस्तों हवाई जहाज में उपस्थित हॉर्न का उपयोग किसी ट्रैफिक के लिए नहीं किया जाता है क्योंकि आसमान में कोई ट्रैफिक नहीं होता है
बल्कि हवाई जहाज के हॉर्न का उपयोग प्लेन के उड़ान भरते समय और प्लान के लैंड करते समय किया जाता है
क्योंकि जब प्लेन उड़ान भरने वाला होता है तब बहुत सारे एयरपोर्ट के कर्मचारी प्लेन को रवाना करने के लिए काम कर रहे होते हैं तो उन्हें अलर्ट करने के लिए हॉर्न बजाया जाता है
और एयरपोर्ट पर इसी हॉर्न की वजह से पायलट इमरजेंसी सिग्नल्स भी भेजते हैं इसीलिए एरोप्लेन में हॉर्न का काफी उपयोग है।