दोस्तों इजराइल और हमास के युद्ध में भारत खुलकर इजराइल का साथ दे रहा है पर ऐसा क्यों ?

दोस्तों भारत इजराइल का साथ इसीलिए दे रहा है क्योंकि इसके पीछे ये दो सबसे बड़े कारण है

पहला कारण तो यह है कि भारत और इजरायल के संबंध काफी ज्यादा बेहतरीन है और दोनों ही देशों के बीच व्यापार संबंध भी काफी बढ़िया है

भारत और इजरायल के बीच साल 1992 में 20 करोड़ अमेरिकन डॉलर का सालाना कारोबार होता था जो कि अब बढ़कर 10.5 अरब अमेरिकन डॉलर हो चुका है

इसी के साथ इजरायल भारत को बड़ी मात्रा में हथियार भी सप्लाई करता है इसके अलावा भारत भी इजरायल को हथियार और बाकी चीज सप्लाई करता है

दूसरा भारत को इजराइल का साथ देने के पीछे कारण ये है

कि कारगिल और बालाकोट वॉर के समय इजराइल ने भारत का साथ ही नहीं दिया बल्कि बिना किसी शर्त के और बिना किसी एग्रीमेंट के

भारत का साथ निभाने के लिए इजराइल आगे आया और उसने भारत को बहुत सारे हथियार सप्लाई किये ये दो ऐसे सबसे बड़े कारण है

जिनकी वजह से भारत इजराइल के साथ है वैसे होना भी चाहिए क्योंकि इजराइल पर हमास के आतंकियों ने हमला किया था जिससे इजराइल का काफी बड़ा नुकसान हुआ |