दोस्तों चीटियां एक ऐसा जीव है जो कि हर देश में और हर जगह उपस्थित होती हैं
लेकिन क्या आप एक ऐसे देश के बारे में जानते हैं जहां पर एक भी चीटिं नहीं है
तो दोस्तों
ग्रीनलैंड
एक ऐसा देश है जहां पर एक भी चींटी नहीं है क्योंकि ग्रीनलैंड का मौसम हमेशा काफी ज्यादा ठंडा रहता है
इसका कारण ये है कि ग्रीनलैंड पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव पर स्थित है इसी वजह से यहां पर हमेशा तापमान काफी ठंडा रहता है
और बर्फ गिरती रहती है जिससे कि चीटियों के लिए जमीन में रह पाना काफी ज्यादा मुश्किल बन जाता है
क्योंकि चीटियां जमीन में बर्फ की वजह से सही तरह से अंडे नहीं दे पाती हैं और यहां पर कोई खाने की चैन भी नहीं है
इसी वजह से चीटियां ज्यादा दिनों तक ग्रीनलैंड में सरवाइव नहीं कर पाती है और दोस्तों ग्रीनलैंड के साथ ही
अंटार्कटिका में भी एक भी चींटी नहीं पाई जाती है क्योंकि अंटार्कटिका में भी हमेशा बर्फ काफी ज्यादा गिरती रहती है
READ MORE