दोस्तों आपने भी ये तो जरूर सोचा होगा कि एटीएम के अंदर Ac क्यों लगाई जाती है

तो दोस्तों ये AC एटीएम के अंदर एटीएम के ग्राहकों को ठंडक देने के लिए नहीं       लगाई जाती है

बल्कि एटीएम मशीन को ठंडा रखने के लिए लगाई जाती है क्योंकि एटीएम       मशीन दिन के

24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन ऑन रहती है और हमेशा रूपयें ट्रांसफर  करती रहती          है जिससे

कि यह मशीन काफी ज्यादा गर्म हो जाती है और काम करना बंद कर देती है या फिर एटीएम मसीन के

अंदर कोई और भी तकनीकी खराबी आ सकती है और इसी वजह से एटीएम मसीन को               ठंडा रखने

के लिए एटीएम में AC लगाई जाती है जो की एटीएम मशीन को लगातार ठंडा करती        रहती है जिससे

कि एटीएम मशीन बिना रुके सही तरह से प्रॉपर काम कर पाती है और आपको रूपये निकलने मई कोई भी समस्या का सामना नही करना पड़ता है |