दोस्तों क्या आपने कभी एक ऐसे ज़िव के बारे में सुना है जो की पानी पीते ही मर जाता है पर क्यों ?

कंगारू चूहे जो रेगिस्तान की रेत में पाया जाता है इसीलिए इस चूहें को रेगिस्तानी चूहा भी बोला जाता है

जो की अपनी जिन्दगी में कभी भी पानी नहीं पीता है और अगर ये गलती से पानी पी लेता है तो इसकी मौत हो जाती है

क्योंकी इन चूहों का शरीर ये जो बीज़ खाता हैं उसका मेटाबोलिक ऑक्सीडेशन करके  पानी बना लेता है जिससे इसके शरीर की

पानी की सारी जरूरते पूरी हो जाती है इसलिए इसे बाहर से पानी पीने की जरूरत नही पड़ती है

और यही वजह है जिससे की कंगारू चूहा रेगिस्तान की इतनी गर्मी में भी आसानी से रह लेता है |