दोस्तों आपने भी कभी ना कभी ये जरुर सोचा होगा की ये बड़े – बड़े कंटेनर शिप कितने का एवरेज देती होगी ?

दोस्तों ये बड़े बड़े माल वाहक समुंदरी जहाज माल को एक देश से दुसरे देश ले जाने का काम करती है और

इन्हें एक देश से दुसरे देश पहुचने में कई महीनों का समय लगता है ज्यादा वजन और आकार में बड़ा होने के कारण

इनकी स्पीड बहुत ज्यादा कम होती है इनकी गति 41 किलोमीटर प्रति घंटा होती है और इनके तेल टैंक भी बहुत बड़े होते है इन जहाजों के

तेल टैंकों में एक साथ एक करोड़ 32 लाख लीटर डिजल आ सकता है और अगर हम इन जहाजों की इंजन की शक्ति की बात करे तो

इन जहाजो के इंजन की पॉवर 1 लाख हॉर्स पॉवर से भी ज्यादा होती है और ये शिप एक किलोमीटर चलने में

200 से 250 लीटर तक डिजल की खपत करते है इसलिए इन जहाजो के तेल टैंक इतने बड़े होते है |