दोस्तों क्या होगा अगर भारत मैं इनकम टैक्स 0% हो जाए यानी की अगर भारत में टैक्स नहीं हो तो इसके क्या फायदे और नुकसान होंगे

दोस्तों बहामास (Bahamas) ,पनामा ( panamn ), केमैन द्वीप ( cayman island ) ये  ऐसी जगह है जहां पर इनकम टैक्स रेट 0% है

मतलब कि यहां पर लोगों से इनकम टैक्स नहीं वसूला जाता है लेकिन अगर यही कानून भारत में लागू हो जाए तो इससे सबसे पहली चीज तो यह होगी की

भारत में जितनी भी ब्लैक मनी है यानी कि काला धन है वह तुरंत ( immediately) white money  में कन्वर्ट हो जाएगा यानी कि वह काला धन काला नहीं रहेगा बल्कि सफेद हो जाएगा

इससे दूसरी चीज ये होगी कि जो मध्यम वर्ग लोग हैं उनके पास अब पहले से ज्यादा पैसा होगा और मार्केट में चीजों की डिमांड बढ़ेगी और बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज में भी चीजों की डिमांड बढ़ेगी

और इससे इंडस्ट्रीज में जॉब्स की संभावना बढ़ेगी जिससे कि बेरोजगारी की समस्या बहुत हद तक कम हो जाएगी लेकिन इस कानून से सबसे बड़ा नुकसान यह होगा की

सरकार के पास आने वाला राजस्व का टैक्स 26.3% तुरंत गायब हो जाएगा जिससे कि सरकार की आय में कमी हो जाएगी और सरकार को मजबूरी में लोगों के दी जाने वाली

पेंशन और भी बहुत सारे जो फायेदे लोगों को सरकार द्वारा दिए जाते हैं वह सरकार को बंद करने पड़ेंगे जिसका असर सीधा आम व्यक्ति पर पड़ेगा