दोस्तों क्या आप जानते हैं कि स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स के लिए रहना इतना भी ज्यादा आसान              नहीं होता है 

क्योंकि स्पेस में एस्ट्रोनॉट्स  सही तरह से ना तो पानी पी सकते हैं ना ही खाना खा                    सकते हैं

और ना ही सही तरह से टॉयलेट का उपयोग कर सकते हैं लेकिन जब एस्ट्रोनॉट्स धरती पर आते हैं

तब उनके चैलेंजेस और भी ज्यादा बढ़ जाते हैं क्योंकि काफी दिनों तक जीरो ग्रेविटी में रहने की वजह से

एस्ट्रोनॉट्स की बोनस और हड्डियां काफी ज्यादा कमजोर हो जाती है जिससे वह अपने शरीर का बैलेंस     भी नहीं बना पाते हैं

और सही तरह से नहीं चल पाते हैं इसीलिए एस्ट्रोनॉट्स  स्पेस से आने के बाद कई दिनों तक धरती की ग्रेविटी की वजह से चल नहीं पाते हैं

हालांकि बाद में नियमित एक्सरसाइज और ट्रीटमेंट के बाद एस्ट्रोनॉट्स सही तरह   से धरती पर चल पाते हैं