क्या आपने कभी एक ऐसे देश के बारे में सुना है जहां पर अगर किसी व्यक्ति की नौकरी चली जाती है तो वहां की सरकार उस व्यक्ति को तब तक वो सभी सुविधाएं देती है 

जिसकी उसको जरूरत होती है जब तक उसे दूसरी नौकरी नहीं मिल जाती है दरअसल यह कानून फिनलैंड में है अगर फिनलैंड में किसी व्यक्ति की नौकरी चली जाती है तो उस व्यक्ति को

फिनलैंड सरकार 800 यूरो हर महीने देती है यानी कि लगभग 70,000 रुपए हर महीने देती है लेकिन अब सवाल यह है कि अगर फिनलैंड की सरकार लोगों को इतना कुछ फायदा दे ही रही है तो फिर लोगों को नौकरी करने की क्या जरूरत है  ?

सभी बिना नौकरी करें भी तो रह सकते हैं तो इसके लिए भी फिनलैंड की सरकार ने एक कानून बना रखा है वहां के कानून के अनुसार बेरोजगार व्यक्ति को ये लाभ केवल 1 साल तक ही दिया जाता है

1 साल के बाद उस कोई भी छोटी-मोटी नौकरी करनी होगी  और इस 1 साल में उस व्यक्ति को हर महिने सरकार को ये बताना होगा कि उसने कितनी जॉब्स के लिए अप्लाई किया है और इतनी जॉब्स में उसको रिजेक्शन मिला है

हालांकि अगर कोई व्यक्ति की एजुकेशन प्रॉब्लम है कि एजुकेशन की वजह से उस व्यक्ति को नोकरी नहीं मिल रही है तो वहां की सरकार उस व्यक्ति को फ्री में जॉब एजुकेशन भी प्रोवाइड करवाती है |