दोस्तों अपने अक्सर देखा होगा कि चूहा और गिलहरी जैसे जानवर हर चीज को कुतरते रहते हैं
लेकिन अब सवाल ये है कि चूहें हर चीज को उतरते तो रहते हैं लेकिन वह अपनी कुतरी हुई चीज को खाते नहीं है
चूहा अगर कपड़े को भी कुतरता है तो उस कपड़े को खाता नहीं है केवल कुतर कर ही छोड़ देता है
लेकिन अब सवाल ये उठता है कि चूहे हर चीज को कुतरते क्यों है तो इसके पीछे का कारण ये है
कि चूहे के दांत उनकी जिंदगी में हमेशा बढ़ते रहते हैं हमारे दांत तो हमारी फिक्स उम्र के बाद बढ़ना बंद कर देते हैं
लेकिन चूहे के दांत जीवन भर बढ़ते रहते हैं और अगर वह किसी चीज को नहीं कुतरे तो उनके दांत इतने बड़े हो जाते हैं
कि वह सही तरह से आपने मुंह को बंद भी नहीं कर पाते हैं इसीलिए वह हर चीज को कुतरते रहते हैं
ताकि उनके दांत घिसते रहे और छोटे रहे
ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो
Read More