दोस्तों आपने ट्रैक्टर को देखकर ये बात तो जरुर नोट की होगी की ट्रैक्टर का साइलेंसर गाडियों की तरह नीचे नही होता है बल्कि ट्रैक्टर का साइलेंसर ट्रैक्टर के ऊपर होता है

पर ऐसा क्यों होता हो ? तो दोस्तों ऐसा इसीलिए होता है क्योंकि गाडियों का उपयोग हम ज्यादातर सड़को पर ही करते है वही ट्रैक्टरो का उपयोग केवल किसान ही करते है वो भी

अपने कृषि कार्यों के लिए ऐसे में ज्यादातर ट्रैक्टर कीचड़ या फिर धुल में रहता है इसीलिए ट्रैक्टर का साइलेंसर ऊपर दिया जाता है ताकि धुल या कीचड़ की वजह से

ट्रैक्टर के साइलेंसर में कचरा ना चला जाये और ट्रैक्टर बंद ना हो बी जाये और वो बिलकुल सही तरीके से अपना काम कर सके और दूसरा कारण ये भी है ट्रैक्टर गाडियों की तुलना में

काफी सस्ते भी होते है और इसीलिए ट्रैक्टर का इंजन आगे ही होता है और इंजन होने की वजह से साइलेंसर में दूसरी गैर जरूरी पाइपिंग जोड़ते हुए

साइलेंसर को घुमा-फिरा कर कारों की तरह पीछे तक ले जाने में अनावश्यक खर्च से बचाया जाता है यही कारण है जिसकी वजह से ट्रैक्टर का साइलेंसर उपर दिया जाता है |