आपने अक्सर देखा होगा कि किसी भी अपराधी को फांसी देने से पहले
जल्लाद उसके कान में कुछ बोलता है
और बाद में उसके चेहरे पर काला कपड़ा ढक देता है लेकिन अब सवाल यह है की
जल्लाद उस व्यक्ति के चेहरे को कपड़े से क्यों ढकता है तो दोस्तों इसके पीछे का कारण
ये है कि
जब किसी अपराधी को फांसी की सजा दी जाती है तो उस अपराधी का चेहरा बहुत ही ज्यादा
भयानक हो जाता है और रस्सी का दबाव पड़ने से अपराधी की आंखें बाहर की तरफ निकल
आती है और यह दृश्य काफी ज्यादा भयानक होता है जिसे किसी भी व्यक्ति के लिए भूल पाना
मुश्किल होता है इसीलिए अपराधी के चेहरे को काले कपड़े से ढक दिया जाता है ताकि
लोग अपराधी को फांसी देते वक्त उसके हाव भावों को महसूस ना कर पाए और फांसी के काम में कोई भी रुकावट ना आए
Read More