दोस्तों अपने ट्रेन के सबसे पीछे वाले डिब्बे पर एक्स लिखा हुआ देखा होगा
लेकिन सवाल ये है
की ट्रेन के लास्ट डिब्बे पर एक्स क्यों लिखा जाता है इसका क्या काम होता है
दरअसल आपको
नॉर्मल सा यह एक्स दिखाई देने वाला ये अक्षर रेलवे के लिए एक खास अहमियत रखता है
क्योंकि यह रेलवे के कर्मचारियों को यह बताता है कि ये ट्रेन का लास्ट डिब्बा है और ट्रेन पूरी है
और कोई भी डिब्बा कहीं नहीं छूटा है और अगर ट्रेन के पिछले डिब्बे पर एक्स लिखा हुआ नहीं दिखाई देता है
तो रेलवे विभाग के कर्मचारी यह समझ जाते हैं की ट्रेन के साथ बीच में कोई
हादसा हुआ है या फिर बीच रास्ते में ही आधे डब्बे किसी वजह से छुट गए हैं
जिसकी सूचना
बाद में कंट्रोल रूम को दी जाती है और उन डिब्बों को ट्रेस किया जाता है।
Read More