क्या आप जानते हैं कि दुनिया

का सबसे बड़ा पक्षी कौन सा है

और इसका अंडा कितना बड़ा होता है |

दरअसल दोस्तों दुनिया का

सबसे बड़ा पक्षी शुतुरमुर्ग को

माना जाता है जो की

उड़ नहीं सकता है

लेकिन यह पक्षी 70 किलोमीटर

प्रति घंटे से भी तेज गति

से दौड़ सकता है

और  शुतुरमुर्ग का वजन 200-300 

पाउंड से अधिक हो सकता है

शुतुरमुर्ग ज्यादातर

झुंड में रहना पसंद करते हैं

हैं और उनके एक झुंड में

10 से 50 पक्षी होते हैं

करें एक शतुरमुर्ग

एक शुतुरमुर्ग की लंबाई 9 से 10 फिट

हो सकती है और अगर हम बात

के अंडे की तो इसके अंडे का साइज

6 इंच लंबा और 5 मीटर

व्यास का होता है

आमतौर पर पक्षियों के पैरों में

तीन या फिर चार पंजे होते हैं

लेकिन शुतुरमुर्ग के पैरों में

केवल दो ही पंजे होते हैं