दोस्तों क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे लंबी मालगाड़ी कौन सी है और उसमें कितने डिब्बे हैं और यह कहां से कहां तक चलती है
दरअसल दोस्तों दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन Australian Bhp Iron Ore थी इसकी लंबाई करीब 4.5 मील यानी की 7.353 किलोमीटर थी जो इतिहास की सबसे लंबी ट्रेन थी
इस ट्रेन को जून 2001 में चलाया गया था इसे आयरन यानी कि लोहे अयस्को के ट्रांसफॉर्मेशन के लिए चलाया गया था
रिपोर्ट्स के अनुसार यह ट्रेन 24 एफिल टावर के बराबर लंबी है जो दुनिया की सबसे लंबी मालगाड़ी हुआ करती थी जिसमें 882 डिब्बे थे और इन डब्बों को खींचने के लिए
इस ट्रेन में चार डीजल इंजन लगे हुए हैं जो कि पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में यांडी माईन से पोर्ट हेडलैंड का 275 किलोमीटर का सफर 10 घंटे में पूरा करती है
था हालांकि यह ट्रेन आज भी चलती है लेकिन आज ये दुनिया की सबसे लंबी ट्रेन नहीं है क्योंकि इसमें फिलहाल 270 डिब्बे ही है जिन्हें केवल चार इंजन ही खीचते हैं