दोस्तों अपने अक्सर सुना होगा और देखा भी होगा कि शराब        पीने के बाद व्यक्ति 

अजीबोगरीब बातें करने लगता है और अजीब हरकतें करने लगता है उसके पैर लड़खड़ाने लगते हैं                 और  

उसकी जीभ भी लड़खड़ाने लगती है लेकिन अब सवाल ये उठता है कि शराब पीने के बाद व्यक्ति को नशा कैसे                होता है ?

तो दोस्तों इसके पीछे का कारण ये है कि शराब के अणु बहुत ही ज्यादा छोटे होते हैं और जब कोई व्यक्ति शराब पीता है

तो ये अणु व्यक्ति के शरीर के अंदर जाकर खून में मिल जाते हैं  और खून की सहायता से जब ये अणु हमारे दिमाग में पहुंचते हैं

तब यह हमारे दिमाग के न्यूरोट्रांसमिटर्स के साथ मिल जाते हैं और उसे प्रभावित               करते हैं

जिसकी वजह से जो रसायन दिमाग में संदेश भेजने का काम करता है वह कम हो जाता है और व्यक्ति का कंट्रोल उसके

दिमाग से पूरी तरह से हट जाता है और वह अजीब हरकतें करने   लगता है और इसके अलावा

शराब पीने से व्यक्ति के दिमाग में सामंजस्य स्थापित करने की क्षमता में भी कमी आ जाती है |