दोस्तों अपने अक्सर सुना होगा और देखा होगा कि सांप और नेवले एक दूसरे के कट्टर दुश्मन होते हैं

पर सवाल ये है कि सांप और नेवले एक दूसरे के कट्टर दुश्मन क्यों होते हैं

तो इसके पीछे का कारण बड़ा ही दिलचस्प है क्योंकि सांप और नेवले प्राकृतिक दुश्मन है

ये एक दूसरे को बचाने के लिए लड़ते हैं सांप नेवले से इसीलिए लड़ता है ताकि वह       जीवित रह सके

और नेवले सांप से इसीलिए लड़ते हैं ताकि वह जीवित रह सके और इसके पीछे    एक कारण ये भी है

कि सांप नेवले के छोटे बच्चों को खा जाता है क्योंकि सांप को नेवले के छोटे बच्चे बहुत ही             ज्यादा

अच्छे और कुरकुरे लगते हैं इसीलिए सांप का ज्यादातर शिकार नेवले के छोटे बच्चे ही होते हैं

क्योंकि नेवले के छोटे बच्चों में इतना जहर नहीं होता है और इसीलिए नेवले अपनी प्रजाति को             बचाने

के लिए सांप पर हमला करते हैं इसीलिए दोनों आपस में एक दूसरे के      कट्टर दुश्मन है |