दोस्तों क्या आप जानते है की पाकिस्तान में एक पेड़ पिछले 121 सालों से जंजीरों में बंद है पर क्यों ?
तो दोस्तों ये बात है अग्रेजों के समय की यानी की 1898 की जब भारत और पाकिस्तान एक ही हुआ करते थे उस समय एक अग्रेज अधिकारी
जेम्स ने एक पार्टी में काफी ज्यादा शराब पी ली जिसकी वजह से उन्हें चाल भी नही आ रही थी और नशे की हालत में वो पार्क में टहलने के लिए निकल पड़े
जहां उन्हें लगा की एक बड़ा पेड़ उनकी तरफ आ रहा है और इतने बड़े पेड़ को अपने पास आता देखकर जेम्स घबरा गये और उन्होंने सैनिको को आदेश दे दिया की
इस पेड़ को गिरफ्तार कर लिया जाये फिर उस पेड़ को सैनिको के द्वारा जंजीरों से जकड़ दिया गया जो आज भी पाकिस्तान और भारत के विभाजन के बाद जंजीरों से जकड़ा हुआ है |