दोस्तों विश्व का सबसे गरीब देश बुरुंडी देश है
जहां पर रहने वाले 75% लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करते हैं
इन लोगों के पास ना तो रहने के लिए कोई घर है और ना ही खाने के लिए कोई खाने की चीज है
दोस्तों इस देश के गरीब होने के पीछे का सबसे बड़ा कारण एक लंबा जनजातीय संघर्ष है
जो कि साल 1996 से लेकर 2005 तक वहां की तुत्सी, त्वा और हुतु जनजाति के बीच चला था |
जिसमें लाखों लोगों की जान चली गई थी और वहां पर गरीबी दर काफ़ी ज्यादा बढ़ गयी
और यहां पर बेरोजगारी भी बहुत ज्यादा है
और लोगों में शिक्षा की भी बहुत है |
जिनकी वजह से ये देश इतना ज्यादा गरीब है
READ MORE