दोस्तों क्या आपने कभी सोचा है कि बिल्लियां ऊंची-ऊंची छतों से नीचे कूद जाती है लेकिन फिर भी उन्हें चोट क्यों नहीं लगती है ?

और कई बार तो बिल्लियाँ 32-32 मंजिल ऊंची बिल्डिंग से कूद जाती है लेकिन फिर भी उन्हें कुछ नहीं होता है पर ऐसा क्यों तो दोस्तों ऐसा इसीलिए होता है

क्योंकि जब बिल्लियां ऊंचाई से गिरती है तब वह पूरी फिजिक्स का उपयोग कर लेती हैं इसके लिए जब बिल्ली नीचे की तरफ गिरने लगती है तभी वह एक सेकंड के अंदर-अंदर ही

अपने पैरों को आगे की तरफ फैला लेती लेती है और पिछले पैरों को भी फैला लेती है और बिल्कुल फ्लैट हो जाती है और एक बिल्कुल परफेक्ट एंगल पर जमीन पर लैंड होती है

जिससे की बिल्ली के शरीर पर लगने वाले इंपैक्ट फोर्स ( Empact Force )काफी हद तक काम हो जाते हैं और बिल्ली को चोट नहीं लगती है

लेकिन बहुत बार ज्यादा ऊंचाई से कूदने पर बिल्ली का यह फार्मूला काम नहीं आता है और उसकी पसलियां भी टूट सकती हैं |