दोस्तों इंडिया का पहला फाइव स्टार होटल ( 5 star hotel ) मुंबई का ताज महल प्लेस होटल था

जो की इंडिया का पहला होटल था जिसमें उस समय लाइट हुआ करती थी और यह इंडिया का पहला होटल था जिसमें टॉयलेट हुआ करता था

इसी के साथ ही ये इंडिया का ऐसा पहला होटल था जिसमें Elevatir हुआ करता था बाद में यह इंडिया का पहला होटल बना जिसमें

Air Conditined Bollroom हुआ करता जिसमें महात्मा गांधी से लेकर लॉर्ड माउंटबेटन तक ने स्पीच दी थी

यह होटल अपने पास स्थित गेट ऑफ इंडिया से भी पुराना है और उस जमाने में इस होटल में एक रात रहने की प्राइस ₹10 पर नाइट थी

और आज के दिन इस होटल के सबसे निचले कमरे की एक रात की रहने की प्राइस 33,000 पर नाइट है और  दोस्तों इस होटल को जमशेदजी टाटा ने बनवाया था