दोस्तों आप जब भी किसी मंदिर में जाते हैं तो वहां पर आपने बड़ी-बड़ी पीतल की घंटियां टंगी हुई देखी                 होगी

लेकिन अब सवाल ये है कि यह घंटिया मंदिर में लगाईं क्यों जाती है तो दोस्तों इसके पीछे की        वजह ये है

कि घंटी बजाने से घंटी की आवाज हमारे मस्तिष्क और मन में सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त करवाती है       और जो हमारे

मस्तिष्क की नकारात्मक ऊर्जा है उसे नष्ट कर देती है और घंटी बजाने से हमारे आसपास उपस्थित

सूक्ष्म बैक्टीरिया जीव जो कि हमारे शरीर के लिए हानिकारक होते हैं वो घंटी के एक लय में बजाने से

नष्ट हो जाते हैं और ऐसा भी माना गया है की घंटी बजाने से मंदिरों की देवी देवताओं की मूर्तियों में 

आदित्य शक्ति आ जाती है और इससे भगवान हमें ज्यादा फल देते हैं और घंटी          बजाने से हमारे

मन को एकाग्रता भी बढ़ती है और हमारा मन बाकी चीजों को छोड़कर केवल भगवान की भक्ति      में लगा रहता है

इसीलिए मंदिर में मन की शांति के लिए ही घंटीयां लगाई जाती है क्योंकि     विज्ञान की माने तो

विज्ञान के हिसाब से घंटियां बजने से हमारे मन को बहुत     ज्यादा शांति मिलती है