दोस्तों अपने अक्सर सुना होगा कि सांड को लाल कपड़ा नहीं दिखना चाहिए क्योंकि सांड को लाल कपड़ा
दिखाने से उसे गुस्सा आ जाता है और अपने बुल फाइटिंग गेम में भी देखा होगा कि सांड को एक बड़ा लाल
कपड़ा दिखाया जाता है जिससे सांड को गुस्सा आ जाता है पर सवाल ये है कि सांड को लाल कपड़े से गुस्सा
क्यों आता है तो दोस्तों सांड को लाल कपड़ा दिखाने से गुस्सा नहीं आता है क्योंकि सांड को कलर ब्लाइंड होता है
और सांड सही तरह से किसी भी कलर को नहीं देख पता है इसीलिए सांड को लाल कलर दिखाई ही नहीं देता है
इसीलिए सांड को लाल कपड़ा दिखाने से गुस्सा नहीं आता है बल्कि सांड के सामने जो कपड़े को हिलाया जाता है
इससे सांड को काफी ज्यादा चीड़ हो जाती है और वह गुस्सा हो जाता है और लाल कपड़ा दिखाने वाले व्यक्ति पर हमला करने लगता है
यह केवल एक मिथ है कि लाल कपड़ा दिखाने से सांड को गुस्सा आता है बाकी सच्चाई इसकी कुछ और ही है |
Read More