दोस्तों क्या आप जानते है की स्थानीय अखबार पत्र द स्ट्रेट्स टाइम्स के अनुसार साल 2016  में सिंगापुर में द्वितीय विश्व युद्ध के समय का एक

100 किलो का बम्ब मिला था जो एक कंस्ट्रक्शन साइट से मिला था जिसको लेकर कोई भी खतरा नही उठाया गया 

उस 100 किलो के बम को कंस्ट्रक्शन साइट पर निष्क्रिय करने का फैसला किया किया गया और सिंगापूर की सेना ने उस 100 किलो के बम को

निष्क्रिय कर दिया लेकिन इससे पहले उस इलाके के आस पास के करीब चार हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

दोस्तों जब द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान (1942-1945 ) तक सिंगापुर पर जापानियों का कब्जा था तब ये 100 किलो का बम रहा गया था जो की फट नही सका था जिसे साल 2016  में निष्क्रिय कर दिया गया था |