दोस्तों क्या आप जाते है की इस दुनिया में एक ऐसा भी देश है जहां पर लडकियाँ 12 वर्ष की होने के बाद अपने आप ही बिना किसी सर्जरी के ही लड़का बन जाती है
दोस्तों डोमिनिकल रिपब्लिक (Dominican Republic ) देश में एक ला सेलिनास (La Salinas) नामक श्रापित गांव है जिसमे तकरीबन 6000 लोग रहते है
जो की समुद्र के काफी किनारे बसा एक छोटा सा गांव है दोस्तों यहाँ लोगो का बोलना है की जब भी इस गाँव में कोई लड़की पैदा होती है तो नार्मल लड़की होती है लेकिन जैसे ही वह
लड़की 12 साल की हो जाती है तब उसके शरीर में काफी सारे बदलाव होने लगते है उसके हार्मोन बदलने लगते है उसकी भावनाए बदलने लगती है
और धीरे धीरे उसकी आवाज भी भारी हो जाती है और फिर उसके शरीर के सभी अंग भी लडको की तरह ही बन जाते है |
यानी की 12 वर्ष के बाद वह लड़की पूरी तरह से एक लड़का बन जाती है जिसका कारण आज तक भी हमारे वैज्ञानिक पता नही लगा पाए है |