दोस्तों दुनिया का सबसे खतरनाक बाज गोल्डन प्रजाति के बाज को माना जाता है जो की बहुत ही ज्यादा खतरनाक होता है
क्योंकि दोस्तों गोल्डन प्रजाति के बाज शिकार के समय ना तो यह देखाते है कि उसका शिकारी जानवर कितना बड़ा है या फिर कितना छोटा है
ये बाज बस केवल देखता है अपने शिकार को और पलक झपकते ही उस पर हमला कर देता है दोस्तों गोल्डन ईगल बड़े-बड़े जानवर जैसे की भेड़ बकरी लोमड़ी आदि
जानवरों को एक पहाड़ी के ऊपर ले जाकर पहाड़ी से नीचे गिरा देता है जिससे कि उस जानवर की मौत हो जाती है बाद में यह ईगल शांति से बैठकर उस जानवर को खाता है
दोस्तों यह ईगल इतना ज्यादा खतरनाक होता है कि बहुत बार तो इसे शेर के बच्चों पर हमला करते हुए भी देखा गया है और बहुत बार ये शेर के बच्चों को उठाकर ले जाता है
और फिर उन्हें मार कर खा जाता है और दोस्तों यह ईगल की नस्ल दुनिया की सबसे बड़ी और सबसे खतरनाक ईगल की नस्ल मानी जाती है और सबसे बड़ी शिकारी नस्ल है |