दोस्तों आपने कभी सोचा है कि ज़ेबरा के शरीर पर काली और सफेद धारिया क्यों होती है और ज़ेबरा का असली रंग क्या होता है ?
दोस्तों ज़ेबरा दिखने में तो बिलकुल घोड़े की तरह दिखाई देता है लेकिन इन दोनों में काफी अंतर होता है
ज़ेबरा का असली रंग काला होता है सफेद उसमें धरिया होती है और जिस प्रकार हमारी अगुलियों के फिंगरप्रिंट( अगुलियों के निशान ) अलग-अलग होते है
उसी प्रकार ज़ेबरा की शरीर की धारिया भी अलग-अलग होती लेकिन दोस्तों सवाल ये है की ज़ेबरा के शरीर पर ये धरिया होती क्यों है दोस्तों
ज़ेबरा की शरीर की धारियां ज़ेबरा को ग्लोसिनिड्स (त्सेत्से मक्खियाँ) और टैबनिड्स जैसी काटने वाली मक्खियाँ से बचाती है क्युकी इन मक्खियो के काटने से ज़ेबरा को खतरनाख बीमारियाँ हो सकती है