दोस्तों 27 मार्च 1917 को दुनिया का सबसे बड़ा प्लेन हादसा हुआ था जिसमें 586 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गवा थी जो कि आज तक का सबसे बड़ा प्लेन हादसा है
दरअसल 27 मार्च 1977 को नीदरलैंड के एम्स्टर्डमएयरपोर्ट से बोइंग 747 की KLM फ्लाइट नंबर 4805 और अमेरिका के लॉन्स एंजिल्स एयरपोर्ट से पैन एम फ्लाइट 1736 सफलतापूर्वक उड़ान भरती हैं
जिनकी मंजिल स्पेन का लॉस पॉल्मस एयरपोर्ट था लेकिन करीब दोपहर 1:15 पर लॉस पॉल्मस एयरपोर्ट पर आतंकवादी हमला हो जाता है जिसके बाद एयरपोर्ट को बंद कर दिया जाता है
और इस एयरपोर्ट पर आने वाली सभी फ्लाइट को लॉस रोडियोस एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया जाता है जिससे कि लॉस रोडियोस एयरपोर्ट पर काफी ट्रैफिक बढ़ जाता है
और इस बड़े हुए ट्रैफिक की वजह से ही एक मिसकम्युनिकेशन हो जाता है और अमेरिका की पैन एम फ्लाइट और KLM फ्लाइट दोनों एक ही रनवे पर आ जाती हैं
और मिसकम्युनिकेशन की वजह से ही उनकी टक्कर हो जाती है और एक जोरदार धमाका होता है और यह विमान दुर्घटना आज तक का सबसे बड़ा विमान हादसा माना जाता है
जिसमें 586 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई और बहुत से लोगों को गंभीर चोटें भी आई जिसका सबसे बड़ा जिम्मेदार KLM फ्लाइट के सीनियर पायलट जैकब वैन जेंटेन को माना जाता है।