दोस्तों आपने अक्सर शिवाजी भगवान को राख से नहलाते हुए वीडियो तो जरूर देखे होंगे
लेकिन अब सवाल ये है कि शिवाजी महाराज भस्म से क्यों नहाते हैं इसके पीछे का क्या कारण है
तो दोस्तों इसके पीछे का कारण हमारे धार्मिक शास्त्रों के अनुसार यह है कि जब माता सती ने क्रोध में आकर
अपने आप को अग्नि के हवाले कर दिया था और उनकी मृत्यु हो गई थी तब शिवजी भगवान को बहुत ज्यादा गुस्सा आया
और वह माता सती के शरीर को लेकर इधर-उधर संसार में घूमने लगे और वो काफी ज्यादा क्रोधित हो गये
तब विष्णु भगवान ने सृष्टि को बचाने के लिए माता सती के शरीर को छूकर उसे राख( भस्म ) में बदल दिया और जब शिवजी भगवान ने
अपने हाथों में माता सती की जगह राख को देखा तो वह और भी ज्यादा क्रोधित हो गए क्रोध में आकर
उन्होंने उस राख को अपने शरीर पर लगा लिया
और उन्होंने कहा कि सती माता हमेशा मेरे शरीर में वास करती है और करती ही रहेगी और उन्होंने जैसे ही माता सती की
राख को अपने सीने से लगाया तो उन्हें काफी ज्यादा शांति हुई और उनका उनका गुस्सा भी शांत हो गया
Read More