10 Space Facts In Hindi For Students: अन्तरिक्ष के बारे में 10 हैरान करने वाले रोचक तथ्य

2. बृहस्पति ग्रह के सबसे ज्यादा उपग्रह है बृहस्पति ग्रह के पास 67 उपग्रह है ।

3. शुक्र ग्रह सबसे ज्यादा गर्म ग्रह है ।

5. ब्लैक होल का 1 साल पृथ्वी के कई करोड़ साल के बराबर होता है ।

6. सौरमंडल का सबसे बड़ा ज्वालामुखी मंगल ग्रह पर है।

7. बुध ग्रह के पास कोई भी चंद्रमा नहीं है ।

8. शनि ग्रह की वल्यो की संख्या 30 से भी कहीं ज्यादा है।

9. एक अनुमान के अनुसार पृथ्वी पर उपस्थित सभी मिट्टी के कणों के बराबर अंतरिक्ष में तारे मौजूद है ।

10. धरती के बाद केवल मंगल ग्रह पर ही जीवन संभव हो सकता है।

प्लूटो ग्रह का एक दिन पृथ्वी के 6 दिन और 9 घंटे के बराबर होता है।

शनि ग्रह के चारों ओर आपको जो छले दिखाई देते हैं वो छले बर्फ से बने हुए हैं।