दोस्तों भारत ने अपना आदित्य L1 सेटेलाइट लोंच कर दिया है जो की भारत का पहला सूर्य मिशन है
जो प्रथ्वी से लगभग 1.5 Million किलोमीटर की दुरी तय करके प्रथ्वी और सूर्य के L1 पॉइंट पर 110 से ज्यादा दिनों में पहुचेगा
और L1 पॉइंट पर पहुचने के बाद ये उपग्रह सूर्य की अनन्त ऊर्जा का अध्ययन करेगा और इसके आलावा सूर्य के चुम्बकीय क्षेत्र और ग्रीन हाउस प्रभार को भी हमे विस्तार से जानकारी पहुचायेगा
दोस्तों भारत का आदित्य L1 उपग्रह सूर्य की सबसे गर्म परत कोरोना के पास स्थापित किया जायेगा किसका तापमान 6000 केल्विन है जो की सूर्य की सबसे गर्म परत है