दोस्तों क्या आपने कभी जहरीले सांपों को खाने वाले मेंढक के बारे में सुना है ?

दरअसल बुल फ्रॉग ( bullfrog  ) को दुनिया का सबसे खतरनाक मेंढक माना जाता है जो कि केवल अफ्रीका में ही पाया जाता है जो कि भोजन के रूप में कीट पतंग को नहीं खाता है

बल्कि ये मेंढक जहरीले सांपों और बिछुओ को अपना खाना बनाता है ये मेंढक औसतन 10 से 12 इंच तक के हो सकते हैं और इनका वजन 1.5 से 2 किलोग्राम तक होता है

लेकिन कई तो बार इनका वजन 3 से 3:30 किलो तक भी हो सकता है  यह मेंढक विशेष रूप से अफ्रीका में पाया जाता है और बहुत ही ज्यादा जहरीला होता है इतना जहरीला होता है कि एक सांप के जहर को भी पचा सकता है

इसीलिए यह मेंढक भूखा होने पर सांप के बच्चों,बिच्छुओं को भी खा सकता है ये मेंढक दलदली जमीन और सुस्त झाड़ियों नहरों चरवाहों मीठे पानी की झीलो नदियों आदि के किनारे पाया जाता है

ये मेंढक ज्यादातर समय जमीन के नीचे ही रहता है और अनुकूल परिस्थिति के समय ही बाहर निकलता है जब बारिश हो या फिर जब इसे कुछ खाना होता है

इन मेंढकों का खौफ इतना ज्यादा है कि उनके इलाके में गाय बैल हिरण कुत्ता और अन्य जानवर जाने से डरते हैं क्योंकि उन्हें अफ्रीकन फुल फ्रोग् के काटने का डर लगता है |