उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के शाहपुर शहर के बसारपुर में डॉ ओमप्रकाश की हत्या उनकी ही पत्नी के द्वारा 26 जनवरी 2016 की रात को जब वो सो रहे थे

तब बड़ी ही बेरहमी से एक भारी चीज को उसके सर पर मारकर हत्या कर दी जाती है

और जब अपने पिता को खून से लतपत ओम प्रकाश के बेटे ने देखा तो 

वह बहुत ज्यादा डर गया और अपनी मां के आंचल में छुप गया लेकिन ओमप्रकाश की पत्नी 

इतनी ज्यादा बेरहम थी कि उसे अपने बेटे पर बिल्कुल भी दया नहीं आई और उसने अपने ही आंचल में छिपे

अपने 4 साल के मासूम बेटे की बड़ी ही बेरहमी से गला घोटकर हत्या कर दी  

लेकिन कोई मां इतनी ज्यादा बेरहम कैसे हो सकती है कि वह अपने ही मासूम बेटे का मर्डर कर  दे 

वो भी अपने ही हाथों से और फिर अपने पति को भी मौत की नींद सुला दे।