अय्याश बेटे की क्राइम स्टोरी

4 दिसंबर 2024 की सुबह करीब 6:53 मिनट पर दिल्ली के नेब सराय इलाके के पुलिस स्टेशन में एक कॉल आता है 

जिसमें 30 वर्षीय अर्जुन पुलिस को बताता है कि आज सुबह किसी ने मेरे माता-पिता और मेरी बहन का मर्डर कर दिया है ?

और सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचती है और इस पुरे मामले की छानबिन करती है | 

तो पुलिस पाती है की किसी ने इस लड़के के माता पिता और बहन की हत्या कर दी थी ???

और हैरानी की बात ये थी की पुरे घर में कहीं ही कोई भी खून का निशान मौजूद नही था....

और जब पुलिस ने इस पुरे मामले का खुलाशा किया तो सामने आया की इन तीनों हत्या 

इनके ही बेटे ने अपने हाथों से की थी लेकिन क्यों ???

जानने के लिए