दोस्तों फिलहाल दुनिया में हाथियों की दो ही प्रजातियाँ हैं अफ़्रीकी हाथी और एशियाई हाथी।

दुनिया के सभी जानवरों में सबसे बड़ा दिमाक हाथी का ही होता है और एक हाथी हमारी तरह लेट कर नही सोता है बल्कि खड़े-खड़े ही सोते हैं |

और दोस्तों हाथी के दाँत उसके पुरे जीवन काल के दौरान बढ़ते ही रहते है।

और एक मादा हाथी हर 4 साल में एक बच्चे को जन्म देती है एक मादा हाथी का गर्भकाल औसतन 22 महीने तक का होता है |

प्राचीनकाल में रेल के डिब्बों को धकेलने, उठाने और माल ढोने में हाथियों का इस्तेमाल होता था लेकिन बाद में इसपर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गयी थी

Read More