दोस्तों क्या आप जानते है की जब किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसका दिमाग 7 मिनट तक जिंदा रहता है, जिसमें वो अपने जीवन की सभी यादों को सपनो की तरह देखता है।
आपको ये जानकर काफी हैरानी होगी की एक चींटी के दिमाग में तक़रीबन 2,50,000 दिमागी कोशिकाएं होती हैं।
दोस्तों मनुष्य मस्तिष्क की स्मृति क्षमता 2.5 पेटाबाइट स्मृति क्षमता के बराबर होती है और एक पेटाबाइट बराबर 1024 टेराबाइट्स या एक मिलियन गीगाबाइट होती है |
दोस्तों जब आपको सर दर्द होता है तो वास्तव में आपके सर में दर्द नहीं होता है क्योकि आपका दिमाक दर्द महसूस नही कर सकता है
दोस्तों मनुष्य का दिमाक लगभग 23 वाट केव बराबर बिजली उत्पन्न कर सकता है |