दोस्तों मेहंदीपुर बालाजी का मंदिर दुनिया का सबसे अजीब मंदिर है क्योंकि यहां पर ऐसा बोला जाता है
कि खुद बालाजी भूतों को कोड़े मार मार कर भागते हैं और यहां पर अक्सर भूतों के चिल्लाने की और रोने की आवाजे आती रहती है
हालांकि दोस्तों इस मंदिर के बहुत सारे अजीब नियम भी हैं जिनका अगर कोई व्यक्ति पालन नहीं करता है
तो उसका कल्याण होने की जगह उसका नुकसान हो जाता है जैसे कि इस मंदिर में दर्शन करने के बाद पीछे मुड़ना सख्त मना है
और ना ही आपको मंदिर के प्रांगण में कोई भी मीठी चीज खानी है और ना ही किसी भी व्यक्ति से कोई प्रसाद या कोई और चीज लेनी है
और दोस्तों इसीलिए एक कपल नियमों से अनजान इस मंदिर के अंदर चला जाता है
लेकिन उस कपल के साथ एक ऐसी घटना घटी जिसके बाद वह कपल आज भी डर के साए में जीता है |
READ MORE