दोस्तों सऊदी अरब अब अपने देश में एक हाइटेक सिटी न्यू मुरब्बा ( New Murabba )बनाने जा रहा है जिसको लेकर पूरी दुनिया में कंट्रोवर्सी भी बनी हुई है
दोस्तों सऊदी अरब की इस हाइटेक सिटी में एक 200 मीटर ऊंची चौड़ी और लंबी वर्गाकार बिल्डिंग होगीजो की बहुत ही ज्यादा एडवांस्ड टेक्नोलॉजी से बनाई जाएगी
इसमें एलईडी लगाई जाएगी और उन एलईडी की सहायता से ही फ्यूचरिस्ट और एक काल्पनिक माहौल तैयार किया जाएगा जो की देखने में काफी ज्यादा असली ही लगेगा
और ये शहर 2030 तक बनकर तैयार हो जाएगा सऊदी अरब का बोलना है कि इस प्रोजेक्ट से सऊदी अरब को 50 अरब डॉलर का फायदा होगाऔर 3 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार प्राप्त होगा
लेकिन फिलहाल इस प्रोजेक्ट पर काफी ज्यादा कंट्रोवर्सी चल रही हैक्योंकि सऊदी अरब की इस हाइटेक सिटी की वर्गाकार बिल्डिंग का डिजाइन बिल्कुल मुसलमान के काबा की तरह ही है
और मुसलमान इस बिल्डिंग को अपने काबा का अपमान मान रहे हैं क्योंकि पूरी दुनिया में वर्ग आकार की एक ही बिल्डिंग मौजूद है वह है काबा इसीलिए कंट्रोवर्सी होने तो लाजमी है ।