30 अक्टूबर 2024 की सुबह करौली जिले के मासलपुर थाने में एक कॉल आता है..
जिसमें सामने वाला व्यक्ति बताता है कि यहां भोजपुर गांव के पास करौली और मासलपुर रोड पर.
एक कार के अंदर एक व्यक्ति और एक महिला के मृतक शरीर पड़े हुए हैं |
और इतना सुनते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचती है….
और इस पूरे मामले की छानबीन करने में लग जाती है और जब पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा किया
तो पुलिस को पता चला कि इन दोनों पति-पत्नियों की हत्या उनकी ही माँ ने करवाई थी
वो भी इनके मामा के हाथों से लेकिन क्यों ??