दोस्तों प्यार हमारे शरीर की तंत्रिका मार्गों पर नशीली दवाओं की लत के समान ही असर करता है मतलब मनोविज्ञान के अनुसार प्यार एक नसा है |
दोस्तों सगाई की अंगूठी को हमेशा बाएं हाथ की चौथी अंगुली में ही पहनाते है, क्योंकी इस अंगुली की नस सीधे दिल तक जाती है, इसलिए इसे प्यार की नस भी कहा जाता है।
दोस्तों साइकोलॉजी के अनुसार लड़का लड़की एक साथ एक दूसरे की आंखों में देखे तो इससे उन दोनों की प्यार में पडने की संभावना ओर भी बढ़ जाती है।
दोस्तों बहुत सारे एक शोधो में यह पता चला है कि ज्यादातर जानवर, इंसानों की तरह ही पूरा जीवन एक ही जीवन साथी के साथ रहते है और केवल उसी से प्यार करते है |
दोस्तों जब आप किसी से सच्चा प्यार कर रहे हो तब सच्चे प्यार के बाद दिल टूटना भी उतना ही तकलीफदेह होता है जितना कि शारीरिक दर्द होता है।