दोस्तों जो पिक्चर आपको दिखाई दे रही है यह हिटलर के द्वारा बनाई गई दुनिया की सबसे बड़ी बंदूक है
क्योंकि हिटलर विश्व युद्ध के दौरान एक ऐसा हथियार चाहता था जो की दुश्मन के बड़े से बड़े ठिकानों को बड़ी आसानी से ख़तम कर सके
इसीलिए हिटलर ने schwerer gustav नाम की एक बंदूक बनाई जिसे एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए एक रेलवे ट्रैक की जरूरत होती थी
और इसे चलाने के लिए 400 से 500 सैनिकों की जरूरत पड़ती थी यह बंदूक एक बार में 10 से 15 गोले दाग सकती थीलेकिन इसके बाद इसकी आगे की नली को बदलना पड़ता था
और हिटलर की इस बंदूक की रेंज 47 किलोमीटर थीदोस्तों यह बंदूक अपना एक राउंड फायर करने में 45 मिनट से भी ज्यादा का समय लेती थी इसीलिए हिटलर की यह दुनिया की सबसे बड़ी बंदूक फैलियर साबित रही
इसके बाद इस बंदूक को पूरी तरह से डिस्ट्रॉय कर दिया गया ताकि दुश्मन को इसका कोई भी पार्ट हाथ ना लगे और वह उसका गलत उपयोग ना कर सके