दोस्तों आप आज तक केवल ये सुनते आ रहे है जंगल का राजा शेर होता है जो की काफी ज्यादा ख़तरनाक और खूंखार होता है जो किसी भी बड़े बड़े से जानवर को आसानी से मार सकता है और जंगल का हर जानवर शेर से डरता है और शेर को राजा मानता है लेकिन दोस्तों बहुत सी रिपोर्ट्स के अनुसार एक बाघ शेर से भी ज्यादा खतरनाख होता है और एक बाघ शेर से भी ज्यादा फुर्तिला और शक्तिशाली होता है लेकिन फिर भी जंगल का राजा शेर को ही क्यों बनाया गया है बाघ या किसी दुसरे जानवर को नही बनाया गया है पर ऐसा किया क्यों गया है ?
जबकि ताकत के मामले में तो शेर से भी ज्यादा ताकतवर बाघ होता है फिर भी जंगल का राजा शेर ही है पर क्यों चलिए आज की इस पोस्ट में जानते है की जंगल का राजा शेर को ही क्यों बनाया गया है |
जंगल का राजा शेर ही क्यों है बाघ क्यों नही है
दोस्तों शेर को ही जंगल का राजा बनाया गया है बाघ को नही जबकि एक बाघ शेर से ज्यादा ताकतवर होता है और एक बाघ शेर से भी ज्यादा खूंखार और शक्तिशाली होता है जबकि एक शेर आलसी प्रकार का जानवर होता है और शेर ज्यादातर तो अपना शिकार भी नही करता है बल्कि 90 % तक शिकार शेरनिया करती है शेर शेरनियों द्वारा शिकार किये गये मांस को खाता है वही एक बाघ शेर से ज्यादा फुर्तिला जानवर होता है और अपना शिकार खुद करता है और अकेला ही खाता है लेकिन फिर भी जंगल का राजा शेर ही है तो दोस्तों ऐसा इसीलिए किया गया है.
क्योंकि दोस्तों किसी भी जानवर का जंगल का राजा बनना उसकी केवल ताकत और शक्ति पर निर्भल नहीं करता है बल्कि किसी जानवर का राजा बनने से पहले उस जानवर की ताकत और शक्ति के साथ-साथ उस जानवर की शारीरिक बनावट भी देखी जाती है.
वैसे तो शेर और बाघ दोनो देखने में बहुत ही ज्यादा सुन्दर है और आकर्षक भी है लेकिन फिर भी जंगल का राजा शेर को ही बनाया गया है
इसके पीछे ये निम्न वजह है:-
- दोस्तों शेर की सबसे ज्यादा प्रभावशाली चीज उसकी दाहड़ है जिसे 8 किलोमीटर दूर से भी सुनी जा सकती है वही हम बात करे एक बाघ की तो दोस्तों एक बाघ की धहाड़ इतनी ज्यादा भरी और खूंखार नही होती है जितनी की शेर की होती है यानि की दहाड़ने के मामले में एक शेर बाघ के ज्यादा शक्तिशाली होता है |
- शेर को राजा बनाने के पीछे दूसरी वजह ये है शेर हमेशा राजा की तरह रहना पसंद करता है शेर हमेशा झुण्ड मे रहता है जैसे की राजा सेनिकों के बिच रहता है उसी प्रकार शेर भी अपने झुण्ड के बिच में ही रहता है, शेरो के एक झुण्ड मे करीब 16-20 शेरनिया और एक से दो नर शेर होते है बाकि बच्चे होते हैं और जब शेर के बच्चे बड़े हो जाते है तो ये अपना अलग झुण्ड बना लेते है और राजावो की तरह ही रहने के कारण जंगल का राजा शेर को बनाया गया है |
- वही एक शेर राजा की तरह काम नही करता है बल्कि आराम करता है क्योंकि एक शेर 90% तक शिकार भी नही करता है क्योकि शिकार करने का काम शेरनियों का होता है और शेर शेरनियों द्वारा शिकार किये गया मांस को ही खाता है हालांकि जब कोई जानवर बड़ा होता है तब शेर शेरनियों की मद्दत करता है लेकिन ज्यादातर शिकार शेरनिया ही करती है शेर केवल अपने झुण्ड की घुसपेटियों रक्षा करता है |
- शेर को जंगल का राजा बनाने के पीछे एक वजह ये भी है की शेर किसी पर भी बेवजह हमला नहीं करता है शेर किसी भी व्यक्ति या जानवर पर तभी हमला करता है जब उसे खतरा महसूस होता है या फिर जब शेर को बहुत ज्यादा भूख लग रही होती है,वहीं एक बाघ किसी पर भी बिना वजह के ही हमला कर देता है |
- शेर को जंगल का राजा बनाने के पीछे एक वजह ये भी है की शेर की गर्दन पर बहुत ही ज्यादा बड़े बाल होते है जो की शेरो की लुक को और भी ज्यादा शानदार बना देते है और इन बड़े बड़े बालो के कारण शेर दिखने में बहुत ज्यादा सुंदर लगता है बिल्कुल राजावों की तरह लेकीन बाघ की गर्दन पर कोई भी बाल नही होते है |
- शेर को राजा बनाने के पीछे एक वहज ये भी है की एक शेर रात को बाघों की तुलना में 6 गुना ज्यादा साफ देख सकता है और एक शेर रात को अपने शिकार को आसानी ने मार सकता है और शेर अपना ज्यादातर शिकार रात को ही करता है |
यही कुछ ऐसी वजह है जिनके कारण शेर को ही जंगल का राजा बनाया गया है किसी दुसरे जानवर ( बाघ,हाथी और भालू आदि ) को नही बनाया गया है |
ये पोस्ट भी एक बार जरुर पढ़े:-
Interesting Facts About Tiger In Hindi
फांसी देने से पहले जल्लाद कान में क्या कहता है
अंतरीक्ष में मिला शराब से भरा हुआ बादल
FAQ
Ques: 1 शेर क्यों जंगल का राजा है?
Ans: शेर को ही जंगल का राजा बनाया गया है क्योकि शेर की सबसे ज्यादा प्रभावशाली चीज उसकी दाहड़ है जिसे 8 किलोमीटर दूर से भी सुनी जा सकती है और शेर का रहन सहन ही बिलकुल राजावो की तरह ही होता है |
Ques: 2 जंगल का असली राजा कौन है?
Ans: शेर जंगल का राजा होने के बावजूद भी एक आलसी जानवर होता है क्योकि शेर 90% तक शिकार भी नही करता है क्योकि शिकार करने का काम शेरनियों का होता है |
Ques: 3 शेर कौन से जानवर से डरता है?
Ans: ऐसा कोई फिक्स तो नही है की शेर किस जानवर से डरता है लेकिन बहुत सारे विडियो में शेर को हाथी से डरते हुए देखा गया है |
निष्कर्ष
दोस्तों मैं आशा करता हूँ की आपको ये शेर को ही जंगल का राजा बनाने के पीछे की मज़ेदार जानकारी जरुर पसंन्द आई होगी मैंने आपको बड़ी ही सरल भाषा में शेर को ही जंगल का राजा बनाने के पीछे का कारण बताया है इसलिए प्लीज इस पोस्ट को अपने दोस्तों से शेयर जरुर करे |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |
1 thought on “जंगल का राजा शेर ही क्यों है:जंगल का राजा शेर ही क्यों है बाघ क्यों नही है”