हवाई जहाज कितने का एवरेज देती है: हवाई जहाज में फ्यूल टैंक कहां होता है और एरोप्लेन का फ्यूल कितने रुपए लीटर मिलता है

दोस्तों आपने कभी ना कभी हवाई जहाज में सफर तो जरूर किया होगा लेकिन अगर आपने हवाई जहाज में सफर नहीं किया है तो शायद आपका भी मेरी तरह हवाई जहाज में कभी ना कभी सफर करने का सपना तो जरूर होगा लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं की हवाई जहाज में किस प्रकार का तेल डाला जाता है और हवाई जहाज की एक यात्रा में कितना फ्यूल खर्च होता है और हवाई जहाज का फ्यूल टैंक कहां होता है ?

इसके अलावा क्या आपने कभी ये सोचा है कि हवाई जहाज में हमें थर्मामीटर क्यों नहीं ले जाने दिया जाता है इसके पीछे क्या कारण है चलिए जानते है आज की इस मज़ेदार पोस्ट में की हवाई जहाज में कौन सा तेल डाला जाता है और वो कितने रुपए लीटर मिलता है और इस पोस्ट में हम ये भी जानेंगे कि कभी-कभी हवाई जहाज से आसमान में फ्यूल को क्यों छोड़ा जाता है |

 

हवाई जहाज में कौन सा तेल डलता है

दोस्तों हवाई जहाज में हमारी कार और बाइक की तरह पेट्रोल या फिर डीजल या केरोसिन नहीं डालता है बल्कि हवाई जहाज में पेट्रोल और डीजल से भी ज्यादा शुद्ध ( प्योर ) तेल डालता है जो की बहुत ही ज्यादा शुद्ध होता है और ये तेल बहुत ही बढ़िया एवरेज देता है इस फ्यूल को जेट फ्यूल भी बोला जाता है क्योंकि एयरक्राफ्ट्स और हवाई जहाज में इसी जेट फ्यूल का उपयोग किया जाता है हालांकि ये एक प्रकार का केरोसिन ही हैं जिसे एविएशन केरोसिन ( QAV ) बोला जाता हैं लेकिन इसकी शुद्धता की मात्रा बहुत ही ज्यादा होती है |

एरोप्लेन में फ्यूल टैंक कहां होता है

दोस्तों आपको ये तो पता चल गया कि एरोप्लेन में जेट फ्यूल डाला जाता है लेकिन दोस्तों क्या आप ये जानते हैं कि एरोप्लेन का फ्यूल टैंक कहां होता है क्योंकि जहां हमारे गाड़ियों में तो फ्यूल टैंक की एक बड़ी सारी टंकी होती है लेकिन एरोप्लेन में ऐसा नहीं होता है एरोप्लेन के फ्यूल को एरोप्लेन के दोनों पंखों के अंदर डाला जाता है जिससे कि एरोप्लेन बैलेंस में रहता है.

क्योंकि अगर एरोप्लेन के अंदर फ्यूल टैंक को एरोप्लेन के पीछे बनाया गया तो एरोप्लेन का पीछे का बैलेंस बिगड़ सकता है और अगर फ्यूल टैंक को आगे बनाया गया तो एरोप्लेन का आगे से बैलेंस बिगड़ सकता है इसीलिए एरोप्लेन में फ्यूल दोनों पंखों के अंदर डाला जाता है जिससे कि जब एयरप्लेन उड़ान भरे तो फ्यूल की वजह से एरोप्लेन का बैलेंस ना बिगड़े |

हवाई जहाज कितने का एवरेज देती है: हवाई जहाज में फ्यूल टैंक कहां होता है और एरोप्लेन का फ्यूल कितने रुपए लीटर मिलता है

हवा में ही एरोप्लेन से फ्यूल को क्यों छोड़ा जाता है

दोस्तों आपने बहुत बार एयरप्लेन को हवा में ही फ्यूल छोड़ते हुए भी देखा होगा ऐसा इसीलिए किया जाता है क्योंकि एरोप्लेन की एक यात्रा के लिए हजारों लीटर फ्यूल एरोप्लेन के फ्यूल टैंक में भरा जाता है और जब भी किसी इमरजेंसी में प्लेन को मंजिल से पहले ही किसी दूसरे एयरपोर्ट पर लैंड करना होता है तो एरोप्लेन का बैलेंस ना बिगड़े इसीलिए सारे फ्यूल को हवा में ही छोड़ दिया जाता है ताकि एयरप्लेन सुरक्षित लैंड कर पाए |

एरोप्लेन का फ्यूल कितने रुपए लीटर मिलता है

दोस्तों पेट्रोल और डीजल की तरह एरोप्लेन का फ्यूल लीटर के आधार पर नहीं मिलता है बल्कि एरोप्लेन फ्यूल की कीमत अलग-अलग जगह अलग-अलग होती है इसीलिए ये सही अनुमान नहीं लगाया जा सकता है कि एरोप्लेन फ्यूल कितने रुपये लीटर मिलता है हालांकि एरोप्लेन फ्यूल लीटर में नहीं मिलता है.

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- Nirwan Bhai

हवाई जहाज कितने का एवरेज देती है: हवाई जहाज में फ्यूल टैंक कहां होता है और एरोप्लेन का फ्यूल कितने रुपए लीटर मिलता है

बल्कि किलोलीटर की आधार पर मिलता है अगर अंदाजा लगाएं तो हमारे दिल्ली में 1.12 लाख रुपए प्रति किलोलीटर के आधार पर एरोप्लेन का फ्यूल मिलता है कहीं-कहीं 1.13 लाख रुपए प्रति किलोलीटर भी मिल सकता है यानी कि अलग-अलग जगह पर अलग-अलग एरोप्लेन फ्यूल की कीमत होती है |

एरोप्लेन कितने का एवरेज देती है यानी कि एक यात्रा में एक एरोप्लेन कितना तेल खाती है

दोस्तों हर प्रकार की एयरप्लेन अलग-अलग प्रकार से एवरेज देती है कोई एयरप्लेन ज्यादा का एवरेज देती है तो कोई कम का एवरेज देती है इसीलिए ये पूरी तरह से स्पष्ट नहीं बताया जा सकता है कि कौन सी एरोप्लेन कितने का एवरेज देती है लेकिन फिर भी दोस्तों ऐसा माना जाता है कि एक हवाई जहाज एक सेकंड के अंदर चार लीटर तेल खा सकता है वही एक रिपोर्ट भी सामने आई है.

जिसमें बोइंग 747 हवाई जहाज के बारे में बताया गया है की बोइंग 747 हवाई जहाज कितने का एवरेज देती है दोस्तों बोइंग 747 हवाई जहाज एक ऐसा हवाई जहाज है जिसमें 400 से 500 लोग सफर कर सकते हैं और ये हवाई जहाज 3000 से 4000 किलोमीटर तक की यात्रा बिना रुके कर सकती है और ये हवाई जहाज 12 लीटर तेल प्रति किलोमीटर में खा जाता है और 1 मिनट में ये हवाई जहाज 240 लीटर तेल के खपत करता है यानी कि बोइंग 747 हवाई जहाज 500 लोगों को 1 किलोमीटर पहुंचने में 12 लीटर तेल खाता है |

हवाई जहाज कितने का एवरेज देती है: हवाई जहाज में फ्यूल टैंक कहां होता है और एरोप्लेन का फ्यूल कितने रुपए लीटर मिलता है

एरोप्लेन में थर्मामीटर ले जाना क्यों माना है

दोस्तों आपने सुना होगा और आपने अक्सर ये देखा भी होगा कि एरोप्लेन में थर्मामीटर ले जाना सख्त मना है लेकिन ऐसा क्यों तो दोस्तों ऐसा इसीलिए किया गया है क्योंकि आप जानते हैं कि एरोप्लेन की पूरी बॉडी एल्युमिनियम से बनी हुई होती है और एल्युमिनियम का सबसे बड़ा दुश्मन मरकरी है यानी कि पारा है और आप ये भी जानते हैं कि थर्मामीटर में बुखार को नापने के लिए पारे की मात्रा पाई जाती है.

इसीलिए अगर कोई व्यक्ति गलती से भी एरोप्लेन में थर्मामीटर ले जाता है और उसके हाथ से गलती से भी थर्मामीटर टूट जाए या फिर किसी भी वजह से थर्मामीटर से पारे की एक भी बूंद अगर हवाई जहाज में कहीं भी गिरती है तो ये हवाई जहाज में लगे एल्युमिनियम की परत से तुरंत रिएक्शन करेगी और एक जहरीली गैस बनाकर एल्युमिनियम को पूरी तरह से नष्ट कर देगी.

और दोस्तों मैं आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि एक बूंद पारे की कई टन एल्युमिनियम को नष्ट कर सकती है इसीलिए एरोप्लेन में थर्मामीटर ले जाने की अनुमति नहीं दी जाती है |

निष्कर्ष

दोस्तो मै आशा करता हूं कि आपको ये मजेदार जानकारी जरूर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर हवाई जहाज में कौन सा तेल डलता है और एक हवाई जहाज में तेल कहां डलता है और हवाई जहाज कितने का एवरेज देती है और यहां तक कि मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर ये भी बताया है कि एरोप्लेन में थर्मामीटर ले जाने क्यों नहीं दिया जाता है.

इसीलिए अगर आपको ये पोस्ट थोड़ी बहुत भी अच्छी लगी हो या फिर इनफॉर्मेटिव लगी हो तो इस पोस्ट को एक बार अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें मैं विकास राजपूत आपसे आज की इस मज़ेदार पोस्ट से विदा लेता हूं मिलता हूं आपसे दूसरी मजेदार पोस्ट में बहुत ही जल्द |

Leave a comment