दोस्तों आज विज्ञान ने बहुत ज्यादा तरक्की कर ली है आज विज्ञान ने इतनी ज्यादा तरक्की कर ली है कि जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है लेकिन दोस्तों वही आज भी कुछ ऐसे सवाल हैं जिनसे आप और बहुत से लोग अनजान हैं इन सवालों के जवाब ना तो कभी लोगों ने खोजने की कोशिश की और ना ही कभी उन लोगों को इन सवालों के सटीक जवाब मिल पाए जैसे कि क्या आप जानते हैं??
कि सभी वाहनों के टायर हमेशा काले रंग की ही क्यों बनाए जाते हैं क्योंकि वाहनों के टायर काले रंग की जगह अलग-अलग रंग के बनाये जाए तो ज्यादा सुंदर लगेंगे वहीं डीएसएलआर कैमरे हमेशा काले रंग की ही क्यों होते हैं बाकी अलग रंग की क्यों नहीं होते हैं और पेन के आगे ढक्कन में हल्का सा छेद क्यों दिया जाता है ?
तो दोस्तों चलिए आज की इस पोस्ट में साइंस से जुड़े हुए कुछ ऐसे ही पांच हैरान करने वाले रोचक तथ्यों की बात करते हैं जिनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे तो राम-राम दोस्तों विकास राजपूत।
5 Amazing Facts About Science In Hindi
1.वाहनों के टायर हमेशा काले रंग की ही क्यों बनाए जाते हैं
दोस्तों आपको यह जानकर हैरानी होगी कि पहले वाहनों के टायरों को काला रंग का नहीं बनाया जाता था बल्कि सफेद रंग का बनाया जाता था लेकिन यह सफेद रंग के टायर जल्दी गंदे हो जाते थे और मुलायम भी काफी होते थे जो कि अच्छे से काम नहीं कर पाते थे.
इसके बाद वाहनों के टायरों का रंग काला किया गया यानी कि वाहनों के टायर बनने वाले रबड़ में ब्लैक कार्बन मिलाया जान लगा जिससे कि टायर ज्यादा मजबूत और कठोर बन गए जिससे कि टायर पहले से ज्यादा दिनों तक चल पाता था और दोस्तों टायरों के काले रंग का ही बनाने के पीछे बहुत से फायदे भी होते हैं…
यह गर्मी से होने वाले नुकसान से टायरों को बचाता है टायरों को टिकाऊ और घर्षण प्रतिरोधी भी बनता है और ब्लैक कार्बन की वजह से टायर लचीले भी बनते हैं जिससे कि उन्हें अलग-अलग आकार में डालने में ज्यादा समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है यही दोस्तों कुछ ऐसे कारण है जिनकी वजह से टायरों का रंग हमेशा काला ही रखा जाता है।
2.बिस्कुट के अंदर छेद क्यों होते है
दोस्तों अपने कभी ना कभी बिस्किट तो जरूर खाया होगा और जब आप बिस्कुट खाते हैं तो आपने यह बात भी जरूर नोट की होगी कि बिस्कुट के अंदर हल्के हल्के छोटे-छोटे छेद होते हैं लेकिन यह छेद बिस्कुट के अंदर क्यों बनाए जाते हैं क्या ये कोई डिज़ाइन होती है या फिर इसके पीछे कोई बड़ा कारण है तो दोस्तों आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं.
कि ये नॉर्मल से देखने वाले छेद बिस्किट बनाते समय एक बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं क्योंकि ये छेद बिस्किट को पकाते समय हिट को बाहर निकलने का काम करते हैं जिससे कि बिस्किट टूटा नहीं है और ज्यादा सेफ वाला बनता है और अगर बिस्कुट के अंदर छेद नहीं हो तो बिस्किट को जब पकाया जाएगा तो बिस्कुट फुल जाएगा और उसकी शेप खराब हो जाएगी इसीलिए बिस्कुट के अंदर छोटे-छोटे छेद बनाए जाते हैं ताकि जब बिस्किट को गर्म किया जाए तो गर्म हवा इन छेद से बाहर निकल सके और बिस्कुट की सेफ खराब ना हो और बिस्कुट का स्वाद भी वही रहे।
3.Dslr काले रंग की ही क्यों होते हैं
दोस्तों अगर आपने कभी गौर किया हो तो आप देखते हैं कि डीएसएलआर कैमरे हमेशा काले रंग के होते हैं चाहे फिर वह कितना ही महंगा कैमरा हो कितना ही सस्ता कैमरा हो लेकिन सोचने वाली बात यह है कि डीएसएलआर कैमरे काले रंग की ही क्यों होते हैं.
तो दोस्तों इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि काला रंग प्रकाश की किरणों को बहुत ही कम रिफ्लेक्ट करता है जिससे कि सब्जेक्ट व्यक्ति की फोटो काफी शानदार आती है और सब्जेक्ट व्यक्ति का ध्यान इधर-उधर नहीं भटकता है वहीं अगर कैमरे को दूसरा रंग का बनाया जाए तो बाकी रंग प्रकाश की किरणों को काफी तेजी से रिफ्लेक्ट करेंगे जिससे कि जब व्यक्ति अपनी फोटो क्लिक करवाएगा तो उसका ध्यान भटक सकता है.
और इसका फोकस खराब हो सकता है वही दोस्तों डीएसएलआर कैमरा का काला रंग होने की वजह से वो गंदे भी कम होते हैं यही कुछ ऐसे कारण है जिनकी वजह से डीएसएलआर हमेशा काले रंग के ही होते हैं ।
DSLR कैमरे हमेशा काले रंग के ही क्यों बनाये जाते है:- Click Here
4.पेन के ढक्कन में छेद क्यों होता है
दोस्तों अपने अक्सर देखा होगा कि पेन के ढक्कन के ऊपर हल्का सा छेद दिया जाता है लेकिन सवाल यह है कि आखिरकार यह छेद पेन के ढक्कन में क्यों होता है तो दोस्तों इसके पीछे वैसे तो बहुत से कारण है लेकिन सबसे बड़ा कारण यह है कि जब छोटे बच्चे पेन से लिखते हैं तब वह अगर गलती से पेन के ढक्कन को निगल लेते हैं तो पेन के ढक्कन को निगलने से उनका दम ना घुट सके और वह स्वांस ले सके इसीलिए पेन में हल्का सा छेड़ दिया जाता है.
ताकि उस बच्चों के मुंह से जब तक वह ढक्कन नहीं निकल जाए तब तक उसे पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलती रहे वहीं दूसरा कारण पेन के ढक्कन में छेद होने का हवा का दबाव नियंत्रित रखना भी है क्योंकि पेन में हल्का सा छेद होने से पेन की स्याही सूखती नहीं है और पेन बंद करने में भी काफी आसानी होती है इसीलिए पेन के ढक्कन में हल्का सा छेड़ दिया जाता है।
5.ट्रेन के पीछे एक्स क्यों लिखा होता है
दोस्तों अपने अक्सर देखा होगा की ट्रेन के पिछले वाले डिब्बे पर एक बड़ा सा एक्स लिखा हुआ होता है लेकिन सोचने वाली बात यह है की ट्रेन के पिछले डिब्बे पर एक्स क्यों लिखा जाता है तो दोस्तों ऐसा इसीलिए किया जाता है क्योंकि ट्रेन में बहुत सारे डिब्बे होते हैं और जब ट्रेन एक स्टेशन से दूसरे स्टेशन पर पहुंचती है तब रेलवे विभाग के कर्मचारियों को इन डिब्बों को गिरना पड़ता है…
ताकि यह पता चल सके की ट्रेन में सभी डिब्बे है या नहीं कोई डिब्बा बीच रास्ते में तो नहीं रह गया है इसीलिए ट्रेन के सबसे पिछले वाले डिब्बे पर एक्स का निशाना बनाया जाता है जिससे कि दूर से ही देखने से रेलवे विभाग के कर्मचारी समझ जाते हैं कि यह ट्रेन का लास्ट डिब्बा है मतलब की ट्रेन का कोई भी डिब्बा पीछे कहीं भी नहीं रहा है पूरी ट्रेन इस स्टेशन पर आ चुकी है हालांकि दोस्तों यह एक्स का निशान ट्रेन के सबसे पिछले वाले डिब्बे में ही होता है इसके अलावा और किसी डिब्बे पर नहीं बनाया जाता है।
ट्रेन के आखिरी डिब्बे में क्रॉस का निशान क्यों होता है:- Click Here
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale
निष्कर्ष
खैर दोस्तों मैं आशा करता हूं कि आपको यह साइंस की पांच हैरान करने वाली मजेदार रोचक बातें जरूर पसंद आई होगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |