आसमान में उड़ने वाला स्काई होटल: ऐसा अजीब होटल हो हमेशा आसमान में उड़ता रहेगा

दोस्तों आपने आज तक होटल तो बहुत सारे देखे होंगे आपने आज तक फाइव स्टार सेवन स्टार होटल भी देख लिए होंगे और आप उन होटल में एक या दो दिन के लिए शायद रहे भी होंगे लेकिन दोस्तों क्या आप एक ऐसे होटल में रहना चाहेंगे जो कि हमेशा आसमान में उड़ता रहता है जो बहुत बड़ा फाइव स्टार होटल हो जिसमें आपको आपकी हर जरूरत की चीज मिले आपको खेलने के लिए प्लेग्राउंड मिले रहने के लिए मकान मिले ऊंची ऊंची बिल्डिंग मिले.

और जो आप जमीन पर काम करते हो वह आप पूरा का पूरा आसमान में एक चलते हुए होटल के अंदर कर पाए सुनने में यह बात थोड़ा अजीब लग रही है ना लेकिन दोस्तों यह बात अजीब नहीं है बल्कि यह बात सच है तो चलिए आज की इस पोस्ट में हम एक ऐसे होटल के बारे में जानते हैं जो कि हमेशा हवा में उड़ता रहेगा और धरती पर कभी नहीं आएगा इसके अंदर आपको हर वह जरूर की चीज मिलेगी जो की फाइव स्टार होटल के अंदर मिलती है चलिए जानते हैं आज के इस अजीब होटल के बारे में |

आसमान में उड़ने वाला स्काई होटल

आकाश में उड़ने वाले होटल का नाम

दोस्तों आपने आज तक केवल फाइव स्टार या सेवन स्टार होटल के बारे में सुना होगा लेकिन क्या आप जानते हैं कि न्यूक्लियर पावर स्काई होटल ( Nuclear Powered Sky Hotel ) एक ऐसा होटल होने जा रहा है जो कि हमेशा आसमान में उड़ता रहेगा जो कि कभी धरती पर नहीं आएगा केवल आसमान में ही राज करेगा और इस होटल के अंदर आपको फाइव स्टार होटल की सेवा आसमान के अंदर दी जाएगी आपके पूरे खाने-पीने की रहन-सहन की नहाने धोने की और जो चीज की जरूरत आपको होगी वह सभी आपको आसमान के अंदर ही मिल जाएगी हालांकि यह होटल बिल्कुल एक बड़े एरोप्लेन की तरह होने वाला है जो कि आप नीचे तस्वीरों में देख सकते हैं ।

स्काई होटल का इंजन और कैसे चलेगा ये होटल

दोस्तों यह होटल पूरी तरह से न्यूक्लियर एनर्जी से चलेगा इस होटल के अंदर 20 न्यूक्लियर पावर एनर्जी इंजन लगाए गए हैं जो कि हर समय ऑन रहेंगे और हर समय काम करते रहेंगे जिससे यात्रियों को ना तो कभी लाइटिंग की दिक्कत होगी और ना ही कभी भी विमान को या फिर कहे तो होटल को आसमान में उड़े रहने में कोई प्रॉब्लम होगी।

आसमान में होटल( Nuclear-Powered Sky Hotel )के लिए तेल कहां से आएगा

दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया न्यूक्लियर पावर स्काई होटल एक उड़ने वाला हवाई जहाज जैसा एक बड़ा होटल होने वाला है जो की फाइव स्टार होगा जिसके अंदर तेल की जरूरत नहीं होगी क्योंकि यह होटल न्यूक्लियर यानी कि परमाणु एनर्जी से चलेगा इसीलिए इसमें तेल डालने की जरूरत नहीं हैं और ना ही इस होटल की वजह से आकाश में कोई भी प्रदूषण होगा यानी कि वर्षों तक इस हवाई जहाज को रूपी हवाई होटल को आकाश में उड़ने से धरती पर कोई भी प्रदूषण नहीं होगा.

क्योंकि यह होटल पूरी तरह से न्यूक्लियर एनर्जी से चलेगा इसीलिए इससे प्रदूषण बिल्कुल भी नहीं होगा अगर यह होटल जेट फ्यूल से चला जाता तो इससे बहुत ज्यादा प्रदूषण होता लेकिन यहां पर ऐसा नहीं है यह होटल पूरी तरह से न्यूक्लियर एनर्जी पर चलेगा।

आसमान में उड़ने वाला स्काई होटल: ऐसा अजीब होटल हो हमेशा आसमान में उड़ता रहेगा

स्काई होटल में क्या-क्या होगा ( स्काई होटल के अंदर का माहौल ) 

दोस्तों स्काई होटल के अंदर आपको आपकी हर फाइव स्टार होटल की जरूरत की चीज मिलेगी जैसे कि इस हवाई जहाज रूपी होटल के अंदर आपको रहने की सुविधा नहाने की सुविधा खेलने की सुविधा और घूमने की सुविधा भी मिलेगी क्योंकि इस होटल के अंदर बड़ी-बड़ी बिल्डिंग है जो की पूरी तरह से फाइव स्टार है और इसके अंदर आपको प्लेग्राउंड भी मिलेगा और भी बहुत सारी चीज जो कि आपको आपकी रोजमर्रा जिंदगी में चाहिए होती है जैसे की स्कूल,हॉस्पिटल,ऑफिस,शॉपिंग मॉल मूवी थिएटर ये सभी आपके यहां पर मिल जाएंगे यानी की यह एक उड़ता हुआ फाइव स्टार होटल एक बिल्डिंग ही है जो की उड़ती हुई बिल्डिंग है।

यात्रियों को होटल में कैसे जाना होगा

दोस्तों जैसा कि मैंने आपको बताया कि यह होटल कभी भी धरती पर नहीं उतरेगा यह हमेशा आसमान में ही उड़ता रहेगा लेकिन अब सवाल यहां पर यह उड़ जाता है कि अगर यह होटल जमीन पर नहीं उतरेगा तो फिर इस होटल के अंदर लोग यात्रा कैसे करेंगे या फिर इस होटल के अंदर लोग कैसे जायेंगे तो दोस्तों इसके लिए स्पेशल हवाई जहाज लगाए जाएंगे जो कि लोगों को धरती से इस होटल के अंदर पहुंच जाएंगे क्योंकि इस होटल के अंदर जैसा आप फोटो में देख सकते हैं हवाई जहाज को लैंड करने की भी पूरी व्यवस्था की गई है इसीलिए तो इस जहाज को कई लोगों ने राक्षस रूपी होटल की भी संज्ञा दी है |

आसमान में उड़ने वाला स्काई होटल: ऐसा अजीब होटल हो हमेशा आसमान में उड़ता रहेगा

स्काई होटल के अंदर कितने लोग यात्रा कर पाएंगे

दोस्तों स्काई होटल के अंदर आपको पूरी फाइव स्टार होटल की सुविधा मिलेगी और इस होटल के अंदर 5000 से ज्यादा लोग हमेशा यात्रा कर सकते हैं यह बात सोचने में ही बहुत ज्यादा अजीब लगती है कि कोई एक ऐसा उड़ने वाला प्लेन जैसा होटल जिसमें 5000 लोग हमेशा रहे वह भी आसमान के ऊपर थोड़ा अजीब है ना लेकिन यह सच है |

इस स्काई होटल को कौन चलाएगा ( कैसे आसमान में चलेगा ये होटल ) 

दोस्तों उड़ने वाले स्काई होटल में 20 बड़े-बड़े न्यूक्लियर पावर इंजन होंगे जो की पूरी तरह से ऑटोमेटिक होने वाले हैं यानी कि इस होटल को एक बार उड़ाने के बाद इसे किसी भी पायलट की जरूरत नहीं होगी यह होटल पूरी तरह से ऑटोमेटिक चलेगा लेकिन इस होटल के मैनेजमेंट और बाकी सभी चीजों के लिए काफी सारे कर्मचारी की जरूरत पड़ेगी क्योंकि यह होटल ऑटोमेटिक तरीके से ड्राइविंग मोड़ पर उड़ सकता है लेकिन इसके बाकी जो भी महत्वपूर्ण फंक्शन है उनको चलाने के लिए बहुत सारे वर्कर्स की जरूरत पड़ने वाली है।

लोगों का स्काई होटल के बारे में क्या बोलना है

दोस्तों न्यूक्लियर पावर स्काई होटल का वीडियो एक्स एप पर अपलोड किया गया है तभी से लोगों के अलग-अलग रिएक्शन देखने को मिल हैं रहे हैं कुछ लोगों ने तो इसे होटल को टाइटैनिक भी कहा है जो की दुनिया का सबसे बड़ा जहाज था जो समुद्र में जाता है लेकिन कभी लौटकर नहीं आता है उसी प्रकार लोगों ने इसे भी टाइटैनिक की संज्ञा दी है जो कि पहला उड़ने वाला फाइव स्टार होटल होगा जो शायद ही कभी लौट कर आए क्योंकि यह लोगों को देखने में काफी ज्यादा इंपॉसिबल लगता है.

वहीं कुछ लोगों ने इस होटल को अमीरों का होटल भी कहा है क्योंकि लोगों ने कहा है कि यह होटल काफी ज्यादा महंगा होगा और शायद हमारे बजट से बाहर होगा इसीलिए इसे केवल अमीर लोग ही अफोर्ड कर पाएंगे वहीं कुछ लोगों ने इस होटल को धरती के लिए खतरा बताया है क्योंकि अगर यह होटल कभी धरती पर गिरेगा तो एक पूरे के पूरे शहर को समाप्त कर सकता है इसीलिए यह होटल एक राक्षस है और यह किसी काम का नहीं है.

वहीं कुछ लोगों ने ये भी कहा है की हम भविष्य की ओर जा रहे हैं और यह भविष्य का होटल है और हम बहुत ज्यादा उत्सुक हैं इस होटल के में सफर करने के लिए।

स्काई होटल कब तक तैयार हो जाएगा

दोस्तों यह हवा में उड़ने वाला होटल हमेशा उड़ता रहेगा लेकिन अभी भी ये केवल एक प्रोजेक्ट है अभी इसका केवल निर्माण कार्य शुरू होना और बाकी इसे पूरी तरह से तैयार होने में काफी सालों का टाइम लगने वाला है कुछ रिपोर्टर्स में इस होटल को 2030 तक तैयार करने की बात की जा रही है वहीं कुछ रिपोर्टर्स में इस होटल को 2050 से पहले तैयार करने की बात की जा रही है यानी कि इस होटल का निर्माण कब पूरा होगा और कब आपको यह होटल हवा में उड़ता हुआ दिखाई देगा यह बोल पाना अभी काफी ज्यादा मुश्किल है क्योंकि किसी भी रिपोर्ट में यह बात पूरी तरह से साफ नहीं है |

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Sir 
दूसरा चैंनल- Nirwan Bhai

निष्कर्ष

दोस्तों में आशा करता हूं कि आपको यह मजेदार जानकारी जरूर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल और आसान भाषा में एक ऐसी अजीब होटल के बारे में बताया है जो कि हमेशा आसमान में उड़ता रहेगा जो कभी धरती पर वापस नहीं आएगा जिसे लोगों ने टाइटैनिक जहाज की संज्ञा दी है.

इसीलिए अगर आपको यह पोस्ट थोड़ी बहुत भी अच्छी लगी हो या फिर इनफॉर्मेटिव लगी हो तो इस पोस्ट को एक बार अपने दोस्तों से शेयर जरूर करे मैं विकास राजपूत आपसे इस पोस्ट में विदा लेता हूं मिलता हूं ऐसी दूसरी मजेदार पोस्ट में |

3 thoughts on “आसमान में उड़ने वाला स्काई होटल: ऐसा अजीब होटल हो हमेशा आसमान में उड़ता रहेगा”

Leave a comment