खाटू श्याम जी का फाल्गुन मेला कब से कब तक चलेगा: खाटू श्याम जी के जाते समय कौन कौनसी बातों का ध्यान रखे और कौनसी गलतियाँ ना करे

दोस्तों हमारे हिंदू धर्म के अनुसार खाटू श्याम जी को कलयुग के अवतारी बोला जाता है और खाटू श्याम जी के भक्त पूरी दुनिया में फैले हुए हैं इन्हें हारे का सहारा भी बोला जाता है और ऐसा भी बोला जाता है कि जो भी व्यक्ति हारकर एक बार अगर इस मंदिर में चला जाता है तो उसका साथ बाबा हर समय निभाते हैं और उसे उसकी मंजिल तक पहुंचाते हैं और उसका दुख काटते हैं खाटू श्याम जी के मूर्ति के दर्शन करने मात्र से ही भक्तों के सारे संकट और कष्ट दूर हो जाते हैं..

इसीलिए हर साल भक्त बाबा खाटू श्याम जी के फाल्गुन महीने में भरने वाले मेले का इंतजार बेसब्री से करते हैं और दुनिया के हर कोने से खाटू श्याम जी के मंदिर में भक्तों की एक बहुत बड़ी भीड़ पहुंचती है बाबा के दर्शन करने के लिए दोस्तों इसीलिए अबकी बार भी बाबा खाटू श्याम जी के फाल्गुन में भरने वाले मेले का आयोजन बड़ी ही धूमधाम से किया जा रहा है |

 

कब से कब तक चलेगा खाटू श्याम जी का फाल्गुन मेला

दोस्तों बाबा खाटू श्याम जी जिन्हें भक्त प्यार से हारे का सहारा भी कहते हैं इनका एक भव्य मेला हर साल फाल्गुन महीने में भरता है और अबकी बार भी फाल्गुन महीने में ही बाबा खाटू श्याम जी का भव्य मेला भर रहा है बाबा खाटू श्याम जी के फाल्गुन में भरने वाले मेले की शुरुआत 12 मार्च से हो रही है और इसकी समाप्ति 21 मार्च को होगी यानी कि बाबा खाटू श्याम जी का मेला तृतीय से शुरू होगा और द्वादशी को जाकर समाप्त होगा.

क्योंकि ऐसा बोला जाता है की द्वादशी के दिन ही बर्बरीक यानी कि घटोत्कच के पुत्र ने श्री कृष्ण जी को अपना सर काटकर दान में दे दिया था इसीलिए ये मेला द्वादशी तक चलता है हालांकि इस मेले का खास दिन एकादशी होता है जहां पर बाबा के लाखों लोग दर्शन करते हैं और निशान चढ़ाते हैं सूरजगढ़ के बाबा खाटू श्याम जी के मंदिर का निशान को चढ़ाने के बाद ही इस मेले की समाप्ति होती है और ऐसा कहा जाता है कि दुनिया के हर कोने से आने वाले सभी निशाने में सबसे पहले सूरजगढ़ के खाटू श्याम जी मंदिर का निशान ही चढ़ाया जाता है |

खाटू श्याम जी के मेले में कौन सी गलतियां ना करे

दोस्तों अगर आप भी खाटू श्याम जी के फाल्गुन महीने में भरने वाले मेले में जाते हैं तो आपको वहां पर काफी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि ये मेल बहुत ही बड़ा मेला होता है जो की 10 दिनों तक चलता है और इसमें दुनियाभर के कोने-कोने से लोग आते हैं इसीलिए इस मेले में बहुत ही ज्यादा भीड़ भाड़ रहती है जिसकी वजह से आपको थोड़ी समस्या का सामना करना पड़ सकता है.

हालांकि मंदिर कमेटी के द्वारा हर चीज की पुख्ता व्यवस्था की जाती है लेकिन फिर भी ज्यादा लोगों की वजह से आपको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है इसीलिए मेले में जाते समय अपने बच्चों का और अपने सामान का और अपने साथियों का विशेष ध्यान रखें |

यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं

पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- Nirwan Bhai

खाटू श्याम जी का फाल्गुन मेला कब से कब तक चलेगा: खाटू श्याम जी के जाते समय कौन कौनसी बातों का ध्यान रखे और कौनसी गलतियाँ ना करे

दर्शन करने से पहले बाबा को क्या समर्पित करें और कैसे बाबा के दर्शन करें

दोस्तों अगर आप भी बाबा खाटू श्याम जी की फाल्गुन मेले में जा रहे हैं तो आपको ये विशेष ध्यान देना है कि आप बाबा के लिए एक गुलाब का फूल जरूर लेकर जाए और साथ में एक इत्र भी लेकर जाए क्योंकि बाबा को भक्त गुलाब का फूल बड़े ही प्यार से समर्पित करते हैं और बाबा बड़े ही प्यार से उस गुलाब के फूल को एक्सेप्ट भी करते हैं इसीलिए अगर आप निशान लेकर जाते हैं तो निशान के साथ एक गुलाब का फूल और साथ में छोटा इत्र भी जरूर लेकर जाएं और पुरे रास्ते मन में जय श्री श्याम जय श्री श्याम बोलते रहे……

और ये विशेष ध्यान रखें कि आपको कोई भी किसी भी प्रकार का नारियल या किसी भी प्रकार का प्रसाद बाबा की मूर्ति के ऊपर नहीं फेंकना है जिससे कि बाबा की मूर्ति या फिर मंदिर कमेटी का कोई नुकसान हो क्योंकि नारियल फेंकने से कुछ नहीं होता है अगर आप सच्चे दिल से बाबा की केवल दर्शन कर लेते हैं बिना प्रसाद चढ़ाए भी बाबा आपकी हर मनोकामना पूरी करते हैं और हमेशा आपका साथ निभाते हैं |

खाटू श्याम जी खुश होकर कौन-से संकेत देते हैं

दोस्तों अगर आप खाटू श्याम जी के मेले में जाते हैं या फिर खाटू श्याम जी बाबा के दर्शन करने के लिए जाते हैं तो वहां पर अगर आप सच्चे हृदय से बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन करते हैं तो बाबा खाटू श्याम जी आपसे प्रसन्न होकर आपके सारे संकट दूर करते हैं और आपको कुछ संकेत भी देते हैं जिससे कि आपको ये पता चलता है कि बाबा खाटू श्याम जी हमेशा आपके साथ हैं.

जैसे कि अगर मंदिर के अंदर आपको कोई भी व्यक्ति कोई भी फूल दे दें या फिर कोई इत्र दे दे तो आप समझ जाना कि ये बाबा खाटू श्याम जी ने आपको इशारा किया है कि उनका आशीर्वाद आप पर है और हमेशा आप पर बना रहेगा |

आपको ये पोस्ट भी जरुर पढ़नी चाहिए:-

भस्म आरती: शिवजी अपने शरीर पर भस्म क्यों लगाते है, शिवलिंग पर जल क्यों चढ़ाया जाता है

 

कैसे और क्यों डूबीं श्री कृष्ण जी की द्वारिका नगरी: कैसे हुआ श्री कृष्ण जी और उनके पुरे यादव कुल का अंत

 

निष्कर्ष

दोस्तों में आशा करता हूं कि आपको ये बाबा खाटू श्याम जी के मेले के बारे में जानकारी जरूर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बाबा खाटू श्याम जी की थोड़ी सी स्टोरी और उनके फाल्गुन मेले के बारे में भी बताया है इसीलिए अगर आपको ये पोस्ट थोड़ी बहुत भी अच्छी लगी हो तो कमेंट में जय श्री श्याम लिखें और इस पोस्ट को एक बार अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें ताकि वो भी बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन कर पाए मैं विकास राजपूत आपसे आज की इस मज़ेदार पोस्ट से विदा लेता हूं मिलता हूं आपसे दूसरी मजेदार पोस्ट में बहुत ही जल्द

1 thought on “खाटू श्याम जी का फाल्गुन मेला कब से कब तक चलेगा: खाटू श्याम जी के जाते समय कौन कौनसी बातों का ध्यान रखे और कौनसी गलतियाँ ना करे”

Leave a comment