दोस्तों आजकल टेक्नोलॉजी काफी हद तक बढ़ चुकी है लेकिन टेक्नोलॉजी बढ़ाने के साथ-साथ ही आज क्राइम भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है आज आपको हर एक न्यूज़ पेपर और हर एक न्यूज़ चैनल पर हर दिन बहुत सारे क्राइम केस देखने को मिलते हैं जहां पर किसी बाप ने बेटे को मार दिया किसी बेटी ने बाप को मार दिया किसी कपल की हत्या हो गई तो किसी ने किसी व्यक्ति को बीच रास्ते में मार दिया.
दोस्तों आज इंडिया में बहुत ज्यादा मात्रा में क्राइम बढ़ चुका है लेकिन दोस्तों इन्ही क्राइम की घटनाओं में कुछ ऐसी घटनाएं भी होती हैं जिन्हें आप तक पहुंचना बहुत ज्यादा जरूरी होता है और उन घटनाओं के बारे में आपको जानकारी होना जरूरी होता है क्योंकि आजकल हम किसी भी व्यक्ति पर पूरा विश्वास नहीं कर सकते हैं कि ये व्यक्ति हमें धोखा नहीं देगा और हो सकता है.
कि आपका कपल,आपका दोस्त,आपका भाई किसी वजह से आपको धोखा दे दे और आपके साथ कोई भी अनहोनी घटित कर दे तो चलिए आज की इस मजेदार पोस्ट में हम ऐसी ही पांच क्राइम स्टोरी की बात करेंगे जो कि आपको हैरान करने के लिए काफी है तो नमस्कार दोस्तों मैं हूं विकास राजपूत |
5 Mystrious Crime Story In Hindi 2024
1.एक माँ ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने 4 साल के बेटे और पति की हत्या
दोस्तों हमारी ये कहानी है उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की जहां के शाहपुर शहर के बसारपुर मैं डॉ ओमप्रकाश की हत्या उनकी ही पत्नी के द्वारा 26 जनवरी 2016 की रात को जब वो सो रहे थे तब उनकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक भारी भरकम चीज से उनके सर पर मारकर कर देती है और जब अपने पिता के बगल में सोए 4 साल के मासूम बेटे ने अपने पिता को तड़पते मरते हुए देखा तब वह काफी ज्यादा घबरा गया और अपनी मां के आंचल में छुप गया.
लेकिन तब उसकी मां अपने प्रेमी से बोलती है कि तुम इंतजार किस बात का कर रहे हो चलो इसे भी खत्म कर दो लेकिन दोस्तों तब उसका प्रेमी उस लड़के को खत्म करने से मना कर देता है और बोलता है इसमे इस मासूम की क्या गलती हैं लेकिन दोस्तों उसी समय वो महिला बोलती है कि अगर तुम इसकी हत्या नहीं कर सकते हो तो मैं ही कर दूँगी इसे मरना होगा और वह अपने ही आंचल में छपे अपने बेटे का तब तक गला दबाए रखती है जब तक की उसकी तड़प तड़प पर मौत नहीं हो जाती है पूरी स्टोरी जानने के लिए यहां पर क्लिक करें ।
2.एक बेटी ने की अपने पिता की बेरहमी से हत्या फिर किए लाश के टुकड़े-टुकड़े और फेंक दिया सड़कों पर
दोस्तों हमारी यह स्टोरी है मुंबई की जहां पर एक 19 साल की लड़की 26 नवंबर 2011 को अपने प्रेमी के साथ मिलकर देर शाम जब उसका पिता अपने घर आया तब उसने पहले तो अपने पिता के चेहरे पर मच्छर मारने वाली दवाई स्प्रे की फिर एक धारदार चाकू को उसकी छाती में घोपकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी फिर करीब तीन दिनों तक उसके शव को अपने साथ उसी घर में रखा और दोनों अय्याशियां करने लगे.
लेकिन जब लाश सड़ने लगी तब उन्होंने अपने एक और दोस्त की मदद से एक धारदार चाकू से उस लाश के टुकड़े-टुकड़े करके तीन लाल रंग की संदूको में भरकर मुंबई शहर की अलग-अलग जगह पर फेंक दिए पूरी स्टोरी जानने के लिए यहां क्लिक करें।
3.लड़के ने बनाए अपने ही मामा की लड़की से अवैध संबंध और फिर की पत्नी की हत्या
दोस्तों हमारी यह कहानी है बरेली शहर के एक छोटे से भावपुरा गांव की जहां पर 3 अगस्त 2023 को एक व्यक्ति अपनी पत्नी और साली को मेला दिखाने के लिए अपनी बाइक पर लेकर जाता है लेकिन मेले में पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में एक सुनसान खेत के अंदर अपनी पत्नी को अपना खेत दिखाने के बहाने खेत के अंदर ले जाता है और फिर अपनी पत्नी की उसकी ही सलवार से गला घोटकर हत्या करता है.
फिर अपने साली को भी किसी बहाने से खेत के अंदर ले जाकर उसकी भी उसकी ही सलवार से गला घोटकर हत्या कर देता है क्योंकि दोस्तों इस लड़के की शादी इसके घर वालों ने जबरदस्ती करवाई थी क्योंकि इस लड़के के इसकी मामा की लड़की के साथ अवैध संबंध थे और जब घर वालों को इनके अवैध संबंधों के बारे में पता चला तब उन्होंने इसकी जबरदस्ती किसी लड़की से शादी करवा दी लेकिन दोस्तों शादी के एक से डेढ़ महीने बाद ही इसने अपनी पत्नी और अपनी साली की बेरहमी से हत्या कर दी पूरी स्टोरी जानने के लिए यहां पर क्लिक करें।
यहां से आप हमारे यूट्यूब चैनल से भी जुड़ सकते हैं
पहला चैनल- Nirwan Fact
दूसरा चैंनल- First Tale
4.पैसों के लिए सगे भतीजे ने की अपने भाई और अपनी बुआ की हत्त्या
दोस्तों हमारी ये कहानी है नई दिल्ली के पालम की जहां पर 6 जून 2021 को एक अभिषेक नाम के शख्स के द्वारा अपनी बुआ और अपने भाई की बेरहमी से हत्या कर दी जाती है और जब इस केस का खुलासा हुआ तो ये बात सामने आई कि इसकी बुआ ने इसे काफी सारे पैसे इसकी बहन की शादी के लिए उदार दिए थे.
लेकिन लाख कोशिश कर लेने के बावजूद भी ये पैसे नहीं लौट रहा था और जब एक दिन ये अपनी बुआ के घर उसे मिलने के लिए पहुंचता है तब उसकी बुआ उसे पैसों के लिए बोलती है और उसे ताने भी मरती है लेकिन तभी वह युवक गुस्से में आकर अपनी बुआ की अपने पास पड़े एक लोहे के डंबल से उसके सर पर हमला करके उसकी जान ले लेता है लेकिन जब उसके बेटे ने अपनी मां को मारते हुए देखा तब अपराधी लड़के ने घबराकर उस लड़के की भी बेरहमी से उसी डंबल से हत्या कर दी पूरी स्टोरी जानने के लिए यहां पर क्लिक करें।
5.दामाद ने की अंधविश्वास के चलते अपने ससुराल वालों की हत्या
दोस्तों हमारी ये कहानी ऊपर दी गई सभी कहानियों में से सबसे ज्यादा दिल दहलाने वाली है क्योंकि इस कहानी के अंदर एक दामाद अपने पूरे ससुराल वालों को थिलियम जहर देकर मार डालता है क्योंकि दोस्तों जब इसकी पत्नी मां बनने वाली थी तब डॉक्टर ने कहा था कि अगर यह महिला किसी बच्चे को जन्म देगी तो इसकी मौत निश्चित है.
लेकिन जब ये बात उसके ससुराल वालों को पता चली तो उन्होंने उस महिला का बच्चा अपने दामाद को बिना पता चल ही गिरवा दिया लेकिन उनका दमाद किसी भी हालत में इस बच्चे को जन्म देना चाहता था क्योंकि इस घटना के कुछ दिनों पहले ही उसके पिता की मौत हुई थी और उसे ऐसा लग रहा था कि उसके पिता इस बच्चे के रूप में पुनर्जन्म लेना चाहते हैं लेकिन जब उसे ये पता चला की उसके ससुराल वालों ने उसके बच्चे को गिरवा दिया.
तब उसे काफी ज्यादा गुस्सा आया और इसी वजह से उसने अपने पूरे ससुराल वालों के खाने में थिलीयम जहर मिला दिया जिससे कि पहले उसकी पत्नी की मौत हुई फिर उसकी साली की फिर उसकी सास की और लास्ट में उसके ससुर की भी मौत होते होते बच गई और उसका पर्दाफाश हो गया पूरी स्टोरी जानने के लिए यहां पर क्लिक करें।
निष्कर्ष
दोस्तों में आशा करता हूं कि आपको यह पांच मजेदार क्राइम स्टोरी जरूर पसंद आई होगी मैंने आपको इस पोस्ट के अंदर बड़ी ही सरल भाषा में दिल दहलाने वाली पांच क्राइम स्टोरी बताइ है इसीलिए अगर आपको यह पोस्ट थोड़ी बहुत ही मजेदार लगी हो तो इस पोस्ट को एक बार अपने दोस्तों से शेयर जरूर करें |
मैं विकास राजपूत आपका अपनी वेबसाइट पर स्वागत करता हूं यहां पर आपको मैं काफी ज्यादा बेहतरीन और यूनिक कंटेंट देने की कोशिश करता हूं क्योंकि मैं जिस विषय पर लिखता हूं उसकी मैं पहले बहुत ज्यादा रिसर्च करता हूं उसके बाद ही लिखता हूं इसीलिए आप मुझ पर आँख बंद करके विश्वस कर सकते है |